18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Weather Update: IMD ने यूपी में जारी किया बारिश का अलर्ट, जानें अपने जिले में मौसम का हाल

UP Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार, आज पूर्वी और पश्चिमी यूपी के अलग-अलग इलाकों में बारिश का संभावना है. इन इलाकों में निम्न दवाब का क्षेत्र बना होने के कारण हल्की से मध्यम बारिस के आसार हैं.

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों जोरदार बारिश होने के बाद अब भी मॉनसून की सक्रियता बरकरार है. राज्य में अगले 24 घंटों के दौरान कई जिलों में बारिश होने का अनुमान है. आईएमडी के अनुसार, आज पूर्वी और पश्चिमी यूपी के अलग-अलग इलाकों में बारिश का संभावना है. इन इलाकों में निम्न दवाब का क्षेत्र बना होने के कारण हल्की से मध्यम बारिस के आसार हैं.

आगामी तीन दिन तक यूपी में बारिश का अनुमान

इसके अलावा, प्रदेश के अन्य इलाकों में मौसम साफ रहने का अनुमान है, साथ ही कहीं-कहीं बादलों के बीच दिनभर सूरज की लुकाछिपी जारी रहेगी. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले तीन दिनों में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना है.

बाढ़ प्रभावित इलाकों में सीएम योगी ने दिए ये निर्देश

इसी के साथ राज्य में एक बार फिर बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. राज्य में भारी बारिश के कारण मकान और दीवार गिरने से लगातार हादसों की भी खबर सामने आ रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुआनो नदी की बाढ़ के मद्देनजर इसके प्रभाव क्षेत्र में आने वाले नौ जिलों के पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों को बाढ़ राहत के पूरे इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं. लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम केंद्र ने राज्य के पूर्वी हिस्सों के 15 जिलों में अगले 24 से 48 घंटे के दौरान गरज चमक के साथ बारिश होने का अनुमान जताया है.

खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं ये नदियां

राहत आयुक्त कार्यालय से रविवार को प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक, कुआनो नदी गोंडा में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. इसके अलावा घाघरा नदी बाराबंकी तथा अयोध्या में, शारदा नदी लखीमपुर खीरी में, राप्ती नदी श्रावस्ती में तथा बूढ़ी राप्ती सिद्धार्थनगर में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी ने गोण्डा जिले में चन्द्रदीप घाट पर कुआनो नदी के खतरे के निशान को पार करने तथा नदी के जलस्तर में हो रही वृद्धि के मद्देनजर नदी के प्रवाह क्षेत्र से सम्बन्धित जिलों में अलर्ट के निर्देश दिए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें