18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand: घाटशिला राजस्टेट में सड़क की समस्या का निकला समाधान, आपसी सहमति से निकाला रास्ता

घाटशिला के राजस्टेट मंच पर ग्राम प्रधान बादल चौधरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में राजस्टेट समेत आसपास के गांवों के पुरूष और महिलाओं के भटाई जोड़ नाला जाने के लिए सड़क को लेकर जारी विवाद का समाधान कर लिया गया. लोगों ने अपनी जमीन देने की बात कही.

East Singhbhum : घाटशिला के राजस्टेट मंच पर ग्राम प्रधान बादल चौधरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में राजस्टेट समेत आसपास के गांवों के पुरूष और महिलाओं के भटाई जोड़ नाला जाने के लिए सड़क को लेकर जारी विवाद का समाधान कर लिया गया. जिप सदस्य कर्ण सिंह, मुखिया प्रफूल्ल चंद्र हांसदा, उप मुखिया शंकर बेहरा समेत ग्रामीणों की उपस्थिति में निर्णय लिया गया कि रास्ते की जरूरत को देखते हुए लोग अपनी जमीन देंगे.

ऐसे निकला समाधान

बताते चलें कि भटाई जोड़ नाला जाने के लिए रास्ता नहीं था. बैठक में ग्रामीणों को भटाई जोड़ नाला जाने के लिए भारती देवी और कृष्णा प्रसाद अपनी छह-छह फीट जमीन छोड़ेंगे. वहीं कृष्णा प्रसाद और भारती देवी के घर के पास ही एक और व्यक्ति का घर है. उससे भी सड़क के लिए भूमि देने की बात कही जायेगी. ताकि भविष्य में सड़क को लेकर किसी तरह का किसी तरह से विवाद नहीं रहे.

जमीन देने पर दी लिखित सहमति

सड़क से एंबुलेंस प्रवेश कर सके. वही कृष्णा प्रसाद ने कहा कि आने वाले दिनों में उनसे या उनके परिवार के सदस्य से राजस्टेट और आसपास के ग्रामीण गाली गलौज या अभद्र व्यवहार नहीं करें. इसका भी ध्यान रखा जाय. बैठक में भारती देवी और कृष्णा प्रसाद ने सड़क के लिए भूमि छोड़ने और सड़क के लिए छोड़ी गयी भूमि से आवागमन करने की लिखित सहमति जतायी गयी. बैठक में उज्जवल नमाता, कविता सीट, साधना नमाता, सीमा बेहरा, काशी नाथ नमाता समेत बड़ी संख्या में पुरूष और महिलाएं उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें