16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाल-ए-शिक्षा TMBU! सिलेबस पूरा-विवि को परीक्षा की चिंता नहीं, छात्र लगा रहे विश्वविद्यालय के चक्कर

Bhagalpur news: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2021-24 की कई विषयों की कक्षाएं मई में पूरी हो चुकी है. इसमें कुछ व्यावसायिक कोर्स की क्लास फरवरी में ही पूरी हो चुकी है. लेकिन इसकी परीक्षा लेने की चिंता विवि प्रशासन को नहीं है. ऐसे में छात्र परेशान हो रहे हैं.

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2021-24 की कई विषयों की कक्षाएं मई में पूरी हो चुकी है. इसमें कुछ व्यावसायिक कोर्स की क्लास फरवरी में ही पूरी हो चुकी है. लेकिन इसकी परीक्षा लेने की चिंता विवि प्रशासन को नहीं है. जबकि अगले सत्र 2022-25 में नामांकन लेनेवाले छात्रों की क्लास भी शुरू हो चुकी है. छात्रों को समय पर सत्र पूरा नहीं होने की चिंता सता रही है. पार्ट वन के छात्र-छात्राएं परीक्षा की तिथि घोषित किये जाने को लेकर विवि का चक्कर लगा रहे हैं.

सिलेबस के तहत क्लास हो चुका है पूरा

सत्र 2021-24 पार्ट वन की क्लास सिलेबस के अनुसार पूरा हो चुका है. बताया जा रहा है कि साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स संकाय के सभी विषयों की सिलेबस से पढ़ाई करायी जा चुकी है. छात्रों को पार्ट वन परीक्षा फॉर्म भरने का इंतजार है.

सत्र विलंब की वजह देर से परीक्षा भी

विवि के एक पूर्व अधिकारी ने बताया कि परीक्षा व रिजल्ट समय से नहीं होने पर सत्र विलंब से चल रहा है. विवि में स्नातक स्तर पर तीन सत्र का परीक्षा विलंब से चल रहा है.

जिस विषय में छात्र मोटा शुल्क देते, वे भी कर रहे इंतजार

विवि के कॉलेजों में संचालित व्यावसायिक कोर्स के भी सत्र विलंब से चल रहा है. जबकि उन कोर्स के नाम पर छात्रों से नामांकन के दौरान मोटी रकम वसूली जाती है. व्यावसायिक कोर्स जैसे बीसीए, बीबीए, बीएससी आइटी आदि कोर्स में सिलेबस के तहत पढ़ाई पूरा होने के बाद भी परीक्षा की तिथि जारी नहीं की गयी है.

सिलेबस के अनुसार क्लास पूरा हो चुका है – प्राचार्य

मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ केसी झा ने कहा कि सत्र 2021-24 पार्ट वन का सिलेबस के आधार पर पढ़ाई पूरी हो गयी है. उन छात्रों का अब क्लास नहीं चल रहा है. नये सत्र 2022-25 पार्ट वन की क्लास 15 सितंबर से शुरू हो गयी है. वहीं, सत्र 2019-22 पार्ट टू परीक्षा दे चुके छात्रों का भी पार्ट थ्री की क्लास आरंभ कर दी गयी है. टीएनबी, बीएन, एसएम सहित अन्य कॉलेजों में भी यही हाल है.

पार्ट वन के 40 हजार छात्रों को रिजल्ट का इंतजार

विवि में डेढ़ माह पूर्व में स्नातक सत्र 2020-23 पार्ट वन की परीक्षा समाप्त हो चुकी है. विवि प्रशासन सिर्फ साइंस व कॉमर्स संकाय का रिजल्ट ही जारी कर पाया है. जबकि आर्ट्स संकाय के 40 हजार छात्र-छात्राएं लंबे समय से रिजल्ट के इंतजार में है.

पार्ट टू परीक्षा की कॉपी का चल रहा जांच

स्नातक सत्र 2019-22 पार्ट टू परीक्षा समाप्त होने से करीब एक माह बीत चुका है. मारवाड़ी व टीएनबी कॉलेज मूल्यांकन केंद्र पर आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स संकाय की कॉपी की जांच की जा रही है. पार्ट टू के करीब 40 हजार छात्रों का रिजल्ट आना है. बताया जा रहा है कि सत्र एक साल विलंब से चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें