पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता सोनाली फोगाट की हत्या मामले हाल ही में सीबीआई ने गोवा के होटल ग्रांड लियॉनी रिसोर्ट के उन कमरों की तलाशी ली जहां सोनाली अपने दो साथियों के साथ रुकी थी. वहीं अब इस मामले में गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों में से दो को गोवा की एक विशेष अदालत ने सोमवार को जमानत दे दी. मादक पदार्थ तस्करी के आरोपी रामचंद्र मांड्रेकर और दत्ताप्रसाद गांवकर को मापुसा नगर की स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अदालत ने जमानत दे दी.
इससे पहले इसी अदालत ने कर्लीज रेस्तरां के मालिक एडविन नूनिस को जमानत दी थी. कर्लीज वह रेस्तरां है, जहां सोनाली फोगाट ने अपनी मृत्यु से कुछ घंटे पहले पार्टी की थी. सोनाली (43) को 23 अगस्त को अंजुना के एक निजी अस्पताल में मृत लाया गया था. पुलिस ने कहा था कि फोगाट को पानी के साथ एक नशीला पदार्थ दिया गया था. फोगाट के दो साथियों सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
हाल ही में इस मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को सौंपी गई थी. सीबीआई की एक टीम फिलहाल राज्य में है. अधिकारियों ने कहा कि टीम ने उस होटल का दौरा किया, जहां सोनाली फोगाट ठहरी थीं. टीम साथ ही आंशिक रूप से ढहाये गए कर्लीज रेस्तरां भी गई, जहां सोनाली फोगाट ने पार्टी की थी.
बता दें कि टिकटॉक फेम सोनाली फोगाट का जन्म 1979 में हिसार में हुआ था. उनके पति संजय एक भाजपा नेता थे जिनकी 2016 में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत्यु हो गई थी. सोनाली फोगाट की एक बेटी है जिसका नाम यशोधरा है. यशोधरा की उम्र 13 साल है. लेकिन क्या आप जानते है सोनाली की कुल संपत्ति क्या है? सोनाली ने अपने करियर की शुरुआत 2006 में दूरदर्शन से की थी, जिसमें वो एंकर थी. जिसके बाद उन्होंने साल 2016 में एक्टिंग में कदम रखा था.
Also Read: Amitabh Bachchan New House: अमिताभ बच्चन ने मुंबई के पॉश इलाके में खरीदा 12000Sqft का आलीशान घर
सोनाली फोगाट, सलमान खान के शो बिग बॉस 14 में भी आ चुकी है. वो संत नगर में एक आलीशान घर में रहती थी. उनके पास नोएडा सेक्टर 52 में एक फ्लैट और हिसार में जमीन का एक प्लॉट भी है. उनके पास एक महिंद्रा एक्सयूवी कार भी थी. सोनाली फोगाट ने अपने चुनावी शपथपत्र में बताया था कि उनका पेशा एक्टिंग और कृषि है. चुनावी शपथपत्र में सोनाली फोगाट ने बताया था उनके पास 25,61,000 रुपये की चल संपत्ति और 2,48, 50,000 रुपये की अचल संपत्ति है.