22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal News : हावड़ा के बैग दुकान में लगी भयंकर आग, मौके पर छह दमकल पहुंचे आग बुझाने की कोशिश जारी

हावड़ा मैदान में भयावह आग लग गई है. मौके पर पहुंची दमकल की 6 इंजनें आग को बुझाने में लगी हुई है.इलाके में दहशत का माहौल बन गया है.

West Bengal News: कोलकाता के हावड़ा मैदान स्थित एक इमारत के पहले तले पर स्थित बैग दुकान में भीषण आग लग गयी है. आग सोमवार दोपहर करीब 12:30 बजे लगी. आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है. मौके पर छह दमकल पहुंचे हैं और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है. आग की भयावहता को देखते हुए पूरे जीटी रोड को बंद कर दिया गया है.

अब तक नहीं पाया जा सका आग पर काबू

स्थानीय व्यवसायियों की मदद से आग बुझाने का प्रयास चल रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार उस बैग की दुकान के आसपास अन्य दुकानें हैं. ऐसे में आग फैलने का खतरा बना हुआ है. आग पर जल्द काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि स्थिति और ज्यादा खतरनाक न हो जाए. आग लगने के बाद इलाके की बिजली काट दी गई है और इलाके में वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है.

दुर्गापूजा के दौरान हावड़ा के बाजारों में अधिक होती है भीड़ 

फिलहाल आग को बुझाने का कार्य जारी है. हालांकि आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है, लेकिन चूंकि यह एक भीड़भाड़ वाला बाजार है और सोमवार को इलाके में मंगला हाट लगता है . दुर्गा पूजा की वजह से इलाके में भीड़ बहुत अधिक थी. दुर्गा पूजा के मद्देनजर बंगाल के अतिरिक्त बिहार और झारखंड से भी खरीदार इस दिन मंगला हाट पहुंचते हैं. यह पूर्वी भारत का सबसे बड़ा रेडिमेड्स का बाजार है. इस इलाके में आग लगने से इलाके के लोगों में दहशत है. पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है. आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है.

दुकानदार निराश

दुर्गापूजा के दौरान दुकान में आग लग जाने से दुकानदारों पर गाज गिर गई है. आग की वजह से उनका कारोबार प्रभावित हो रहा है. कई दुकानदारों का कहना है कि उनका लाखों का नुकसान हो गया है.आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें