20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JAC मैट्रिक इंटर परीक्षा में प्रश्नों का बदलेगा पैटर्न, जानें साल 2022 के मुकाबले कैसे होगा अलग

जैक मैट्रिक व इंटर 2023 की परीक्षा पैटर्न में बड़ा बदलाव होगा. 40 अंक की परीक्षा में 30 अंक के प्रश्न एक-एक अंक के होंगे. इनमें 20 अंक के प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे. हालांकि ये परीक्षा दो टर्म में आयोजित होगी.

रांची: मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2023 में प्रश्न पत्र के पैटर्न में बदलाव होगा. तैयारी पूरी है. परीक्षा तो वर्ष 2022 की तरह दो टर्म में ली जायेगी, पर प्रश्न का पैटर्न अलग रहेगा. 40 अंक की परीक्षा में 30 अंक के प्रश्न एक-एक अंक के होंगे. इनमें 20 अंक के प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे. इसके अलावा परीक्षार्थी को पांच प्रश्नों का उत्तर एक-एक शब्द में, तो पांच प्रश्न का उत्तर एक-एक पंक्ति में देना होगा. ये प्रश्न भी एक-एक अंक के होंगे. एक अंक के कुल प्रश्नों की संख्या भी 30 होगी.

इसके अलावा तीन प्रश्न ढाई-ढाई अंक के होंगे, इनमें से किसी दो प्रश्न का जवाब परीक्षार्थी को देना होगा. इसके अलावा एक प्रश्न पांच अंक होगा. पांच अंक के प्रश्न के लिए भी परीक्षार्थी को दो विकल्प दिये जायेंगे. ढाई अंक के प्रश्न का जवाब पांच पंक्ति में देना होगा. दोनों टर्म की परीक्षा का प्रारूप एक समान होगा. दोनों टर्म मिलाकर 80 अंक की परीक्षा होगी.

20 अंक का आंतरिक मूल्यांकन होगा. आंतरिक मूल्यांकन उन्हीं विषयों में होगा, जिसमें प्रायोगिक परीक्षा नहीं होगी. इंटरमीडिएट में जिन विषयों में 30 अंक की प्रायोगिक परीक्षा होगी, उनमें लिखित परीक्षा 70 अंक की होगी. जेसीइआरटी द्वारा पाठ्यक्रम जैक को उपलब्ध कराया गया है. इसे वेबसाइट पर जारी किया जायेगा.

पांच-पांच सेट मॉडल प्रश्न पत्र तैयार

मैट्रिक व इंटर की परीक्षा के लिए पांच-पांच सेट मॉडल प्रश्न पत्र तैयार किया गया है. विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की टीम बनायी गयी थी. शिक्षकों ने प्रश्न पत्र तैयार कर जेसीइआरटी को सौंप दिया है. जेसीइआरटी मॉडल प्रश्न पत्र झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) को उपलब्ध करायेगा. जैक की वेबसाइट पर मॉडल प्रश्न पत्र जारी किया जायेगा.

नवंबर व मार्च में परीक्षा लेने की तैयारी

प्रथम चरण की परीक्षा नवंबर अंत या दिसंबर के प्रथम सप्ताह में शुरू होगी, वहीं दूसरे चरण की परीक्षा की परीक्षा मार्च 2023 में होगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा परीक्षा फॉर्म जमा लेने की प्रक्रिया इस माह अंत तक या अक्तूबर के प्रथम सप्ताह में शुरू की जायेगी. मैट्रिक-इंटर की परीक्षा में प्रति वर्ष लगभग आठ लाख परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होते हैं.

प्रस्तावित प्रश्नपत्र का पैटर्न 

एक अंक

30 प्रश्न

ढाई अंक

दो प्रश्न

पांच अंक

एक प्रश्न

वर्ष 2022 में अलग था प्रश्न का पैटर्न 

वर्ष 2022 में भी परीक्षा दो टर्म में ली गयी थी. प्रथम टर्म की परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय थे. परीक्षा में पूछे गये सभी 40 प्रश्न एक-एक अंक के थे. वहीं दूसरे टर्म की परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न नहीं पूछे गये थे. परीक्षा में अति लघुउत्तरीय, लघुउत्तरीय व दीर्घ उत्तरीय सभी प्रश्न पूछे गये थे. वर्ष 2023 की परीक्षा में इसमें बदलाव किया गया है. मैट्रिक और इंटर के अलावा कक्षा नौवीं, 11वीं की बोर्ड परीक्षा में भी प्रश्न पत्र के पैटर्न में बदलाव किया जा सकता है.

वर्ष 2020 में हुआ था पैटर्न में बदलाव :

इससे पू्र्व वर्ष 2020 में भी प्रश्न के पैटर्न में बदलाव किया गया था. इसके बाद वर्ष 2021 में परीक्षा नहीं हुई थी, वर्ष 2022 में फिर पैटर्न बदला गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें