फेस्टिव सीजन (Festive Season) में अगर आपको नये स्मार्टफोन (New Smartphone) की तलाश है, तो हम आपको बता रहे हैं 10 हजार रुपये से कम में आनेवाले बेहतरीन स्मार्टफोन्स के बारे में. लो बजट मोबाइल फोन (Low Budget Mobile Phone) अक्सर कमजोर फीचर्स के साथ आते हैं, लेकिन यहां जिन हैंडसेट्स के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, उनमें आपको दमदार कैमरा, जानदार बैटरी और पावरफुल रैम भी मिलेगा.
Nokia C30 Price & Specifications: 9,999 रुपये के नोकिया C30 स्मार्टफोन में Unisoc SC9863A प्रॉसेसर मिलता है. 6.82 HD+ डिस्प्ले वाला यह मोबाइल फोन, ग्रीन और व्हाइट कलर में अवेलेबल है. इस हैंडसेट में 13 और 2 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है. 6000mAh की बैटरी के साथ इस फोन में 4GB RAM और 64 GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है.
Motorola E40 Price & Features: मोटोरोला e40 स्मार्टफोन की कीमत 9,999 रुपये है. 6.5 इंच HD+ डिस्प्ले और UNISOC T700 प्रॉसेसर से लैस यह फोन कार्बन ग्रे और पिंक क्ले कलर में अवेलेबल है. फोन में 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा 2MP के डेप्थ सेंसर और 2MP के मैक्रो विजन लेंस दिये गए हैं. यह मोबाइल 5000 mAh बैटरी के साथ 4GB RAM और 64GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है.
Infinix Hot 12 Price & Features: इनफिनिक्स हॉट 12 मीडियाटेक हीलियो G37 प्रॉसेसर के साथ आता है. 6.82 इंच HD+ डिस्प्ले वाला यह फोन 7 डिग्री पर्पल, एक्स्प्लोरेटरी ब्लू, पोरल ब्लैक, टर्कोइज सायन कलर वेरिएंट्स के साथ 9,999 रुपये में अवेलेबल है. इसमें 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 2 मेगापिक्सल डेप्थ लेंस और एआई लेंस मिलेगा. सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है. 6000mAh बैटरी के साथ 4GB RAM और 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है.
Poco C31 Price & Features: पोको C31 स्मार्टफोन की कीमत 9,999 रुपये है. 6.53 इंच HD+ डिस्प्ले के साथ यह फोन शैडो ग्रे और रॉयल ब्लू कलर्स में मिलेगा. इसमें मीडियाटेक G35 प्रॉसेसर दिया गया है. हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल के साथ 2-2 मेगापिक्सल के 3 रियर कैमरा मिलेंगे. फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है. 5000mAH की बैटरी वाले इस मोबाइल फोन में 4GB RAM और 64GB स्टोरेज ऑप्शन भी दिये गए हैं.