22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Money laundering: जैकलीन फर्नांडीज से 19 सितंबर को फिर होगी पूछताछ, दिल्ली पुलिस ने जारी किया समन

जैकलीन फर्नांडीज इससे पहले बुधवार 14 सितंबर को दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के सामने पेश हुईं थीं. श्रीलंका की नागरिक फर्नांडीज तीसरा समन जारी होने के बाद जांच में शामिल हुईं. अभिनेत्री के संग पिंकी ईरानी के सभी पुलिस ने पूछताछ की थी.

दिल्ली पुलिस ने अभिनेता जैकलीन फर्नांडीज को सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए 19 सितंबर को सुबह 11 बजे आर्थिक अपराध शाखा के सामने पेश होने के लिए तलब किया है. बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े रंगदारी के मामले के सिलसिले में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के सामने 19 सितंबर को एक बार फिर से पेश होंगी. उन्हें दिल्ली पुलिस ने सुबह 11 बजे पेश होने के लिए तलब किया है.

14 सितंबर को जैकलिन से पुलिस ने की थी 7 घंटे पूछताछ

जैकलीन फर्नांडीज इससे पहले बुधवार 14 सितंबर को दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के सामने पेश हुईं थीं. श्रीलंका की नागरिक फर्नांडीज तीसरा समन जारी होने के बाद जांच में शामिल हुईं. अभिनेत्री के संग पिंकी ईरानी के सभी पुलिस ने पूछताछ की थी. ईरानी ने ही फर्नांडीज का चंद्रशेखर से कथित रूप से परिचय कराया था.

Also Read: Money Laundering Case: EOW के दफ्तर पहुंचीं नोरा फतेही, जैकलीन फर्नांडीज से हो चुकी है पूछताछ

जैकलीन फर्नांडीज से भी दिल्ली पुलिस की विशेष अपराध शाखा ने की पूछताछ

बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही से भी दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को लगभग पांच घंटे तक पूछताछ की. अधिकारियों ने बताया कि यह दूसरी बार है जब दिल्ली पुलिस ने इस मामले में कथित भूमिका को लेकर फतेही को पूछताछ के लिए तलब किया.

फतेही से पुलिस ने पूछे 30 सवाल

अधिकारी ने बताया, नोरा फतेही से जानना चाहते थे कि चंद्रशेखर की पत्नी से असल में किसे उपहार में कार मिली थी. हम उनके रिश्तेदार के बैंक विवरण की भी जांच कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि फतेही और उनके रिश्तेदार को एक प्रश्नावली दी गई थी जिसमें 30 सवाल थे. पूछताछ में पता चला कि चंद्रशेखर की ओर से जनवरी में ईरानी ने फतेही से संपर्क किया था. फतेही ने दावा किया कि वह किसी स्टूडियो के उद्घाटन में चेन्नई में एक कार्यक्रम में शामिल हुई थीं और चंद्रशेखर की पत्नी ने उन्हें फीस की बजाय एक कीमती बैग और एक कार उपहार में दी थी.

फतेही ने कभी व्यक्तिगत रूप से चंद्रशेखर से मुलाकात नहीं की

अधिकारी ने कहा कि फतेही ने कभी व्यक्तिगत रूप से चंद्रशेखर से मुलाकात नहीं की थी लेकिन व्हाट्सएप पर उनके बीच सीमित बातचीत हुई थी और वह सुकेश की अवैध गतिविधियों के बारे में नहीं जानती थी. अधिकारी ने कहा कि चंद्रशेखर की पत्नी ने फतेही पर चेन्नई के कार्यक्रम में लिए फीस लेने की बजाय उपहार स्वरूप कार लेने का दबाव बनाया था. अधिकारी ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में चंद्रशेखर ने कथित तौर पर फतेही से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की थी लेकिन अभिनेत्री को शक हो गया और उन्होंने उससे संपर्क करना बंद कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें