Bus Accident Followup: गिरिडीह से रांची रातू रोड गुरूद्वारा भजन कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे 52 यात्रियों से भरी बस एनएच-100 स्थित सेवाने नदी पुल से गिरने से आठ यात्रियों की मौत हो गयी. वहीं, 44 घायल हो गये. इस घटना के बाद रांची के गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा द्वारा रविवार को शोकसभा आयोजित की गयी. सत्संग सभा द्वारा इस घटना को देखते हुए स्वर्गीय मुखी मोहनलाल जी मिढ़ा की 16वीं बरसी के उपलक्ष्य में आयोजित दो दिवसीय विशेष गुरमत समागम के तहत रविवार को होनेवाला कार्यक्रम रद्द कर दिया गया.
गुरमत समागम में शामिल होने आ रहे थे यात्री
सत्संग सभा के अध्यक्ष द्वारका दास मुंजाल की अध्यक्षता में सभा में मृत श्रद्धालुओं को श्रद्धांजलि दी गयी. वहीं, सभा के प्रतिनिधि रविवार को रांची के मेडिका हॉस्पिटल एवं गुरुनानक हॉस्पिटल में घायलों से मिलने गये एवं उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि बस में सवार सभी श्रद्धालु गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा, रातू रोड में आयोजित गुरमत समागम में शामिल होने के लिए गिरिडीह से रांची आ रहे थे.
क्या है मामला
एसएसटी बस पर गिरिडीह के 52 लोग सवार थे. सभी लोग बस के अंदर भजन कीर्तन कर रहे थे. एनएच-100 सेवाने पुल के पास बस का पत्ती टूटने से बस अनियंत्रित होकर दाहिनी ओर चला गया. सड़क पर एक मोटरसाइकिल सवार फेरीवाला भी चपेट में आ गया. बस दाहिनी ओर मुड़कर पुल के बैरियर से टकराते हुए लगभग 30 फीट नीचे नदी में बस जा गिरा. बस के नदी में गिरते ही यात्रियों में कोहराम मच गया.
8 यात्रियों की हुई मौत, 44 घायल
बस में सवार 52 सिख श्रद्धालु यात्री में से आठ की मौत हो गयी. 44 घायल यात्रियों में 15 की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना 17 सितंबर शाम 4.30 बजे हजारीबाग बगोदर रोड टाटीझरिया और दारू के बीच सेवाने नदी पुल के पास घटी. बस में तकनीकी खराबी के कारण बस अनियंत्रित हो गयी. जिससे बस 30 फीट नीचे नदी में गिर गया. इससे बस के परखचे उड़ गये. सभी घायल यात्रियों को बस से निकालने में तीन घंटे लग गये.लेकिन तीन यात्री बस में ही फंसे रह गये. जिन्हें गैस कटर से बस को काटकर यात्रियों को निकाला गया. घटना स्थल पर पांच लोगों की मौत हुई, बाकि तीन मेडिकल जाते समय हो गया. सभी घायलों का इलाज हजारीबाग मेडिकल कॉलेज और निजी अस्पतालों में चल रहा है.
रांची रातू रोड गुरूद्वारा में था भजन
भाई गुरुसेवक सिंह लुधियाना वाले रागी जत्था टीम के भजन कीर्तन में शामिल होने के लिए रांची रातू रोड गुरुद्वारा गिरिडीह से रांची बस जा रही थी. गिरिडीह से यह बस 1.30 बजे दोपहर रांची के लिए रवाना हुई थी. रास्ते में टाटीझरिया लाइन होटल में रूककर जलपान भी किया था. सभी यात्री सिख समाज के थे. धार्मिक भजन कीर्तन कर रहे थे. एकाएक बस दुर्घटना के बाद घायल सनमित सिंह ने बताया कि एकाएक बस नदी में गिरा. हमलोग कुछ समक्ष पाते बस के अंदर अफरा तफरी का माहौल हो गया. भगवान की कृपा से बचे हैं. घायल प्रदीप कौर इतना भयभीत थी कि सिर्फ परिजनों को खोज रही थी.
रातू रोड गुरूद्वारा भजन कीर्तन कार्यक्रम रद्द
घटना की सूचना पाकर गिरिडीह और रांची के लोग भी पहुंचे थे. इसमें रांची से द्वारिकानाथ मंजल, अर्जुन मिधा, हरविंदर सिंह वेदी, गगनदीप सिंह सेठी और सुरजीत सिंह सलूजा समेत सिख समाज के लोग पहुंचे थे. गुरुसिंह सभा हजारीबाग के अध्यक्ष सरदार अवतार सिंह ने बताया कि घटना के बाद रातू रोड गुरूद्वारा कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है. 20 सितंबर को हजारीबाग गुरूद्वारा में शोकसभा कार्यक्रम होगा.
Also Read: डायन बिसाही के नाम पर पश्चिमी सिंहभूम के कराईकेला में एक महिला की हत्या, पुलिस ने शव किया बरामद
सभी आठ मृतकों की सूची
सभी मृतक गिरिडीह के हैं. भूपेंद्र सिंह 60 पिता स्वर्गीय बलदेव सिंह मकतपुर गिरिडीह, रानी कौर सलुजा 70 वर्ष पति हरबंश सिंह सलुजा भंडारीडीह गिरिडीह, सुरजीत सिंह 28 वर्ष पिता स्व जीवन सिंह भंडारीडीह गिरिडीह, कमलजीत कौर 45 वर्ष पति अजीत सिंह चावला पंजाबी मुहल्ला गिरिडीह, जगजीत कौर उर्फ जीति 70 वर्ष पति स्व जसबीर सिंह बरगड्डा गिरिडीह, रविंद्र कौर पति अजीत सिंह मकतपुर गिरिडीह, अमृतपाल सिंह अरोडा 34 वर्ष पिता इंद्रजीत सिंह, पंजाबी मुहल्ला गिरिडीह और शिवा सिंह पिता जीवन सिंह भंडारीडीह शामिल है.
गंभीर रूप से घायल लोगों की सूची
बस दुर्घटना में लगभग 44 लोग घायल हुए हैं. इसमें लगभग 15 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों में गुरमीत कौर, समीत सिंह, सरनजीत इच, रंजित कौर, गुलमान सिंह, कवलजीत सिंह, हरजीत सिंह, हरबंशु कौर, जमलीन, यक्ष , प्रगट सिंह, रामजीत सिंह, मवनीत कौर, का नाम शामिल है.
रिपोर्ट : सलाउद्दीन, हजारीबाग