19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways News: धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस में घट गया इमरजेंसी कोटा, जानें क्या है कारण

धनबाद-आलप्पुला एक्सप्रेस यानी एंबुलेंस ट्रेन कहे जाने वाले धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस में इमरजेंसी कोटा घटा दिया गया है. 23 नवंबर से धनबाद के पास सिर्फ 32 सीटों का इमरजेंसी कोटा का ही बचेगा. इससे यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ेगी.

Indian Railways News: ट्रेन संख्या (13351) धनबाद- एलेप्पी एक्सप्रेस (Dhanbad – Alappuzha Express) को LHB कोच तो मिला, लेकिन स्लीपर कोच की संख्या कम कर दी गयी है. इसका खामियाजा यहां के लोगों को भुगतना पड़ रहा है. इसका इमरजेंसी कोटा भी घटा दिया गया है. पहले जहां इमरजेंसी कोटा के 39 सीट थे. अब सिर्फ 33 सीट ही मिल रहे हैं. इसमें से भी कटौती की तैयारी की गयी है. 23 नवंबर से इस कोटा से एक सीट और कम कर दी जायेगी. इसके बाद धनबाद के पास सिर्फ 32 सीटों का इमरजेंसी कोटा का बचेगा. इस ट्रेन के लिए रोजाना 100 से अधिक इमरजेंसी कोटा के लिए आवेदन आते हैं. ऐसे में इमरजेंसी कोटा घटने से बीमार यात्रियों के लिए परेशानी होगी.  

स्लीपर कोच घटने से भी पड़ रही आर्थिक चोट

ट्रेन पहले आठ स्लीपर कोच के साथ चलती थी. अब स्लीपर कोच की संख्या पांच कर दी गयी है. इस कारण यहां के लोगों पर आर्थिक चाेट भी पड़ रही है. एक ओर तत्काल और प्रीमियम तत्काल को बंद कर दिया गया है. दूसरी ओर,  इमरजेंसी कोटा को भी घटा दिया गया है. एंबुलेंस ट्रेन कहे जाने वाले एलेप्पी एक्सप्रेस में कोटा की कमी होने के कारण यहां से यात्रा करने वाले लोगों को परेशानी हो रही है. कंफर्म टिकट लेने के लिए लोगों को या तो दिन माह पहले टिकट बुक करना पड़ रहा है या फिर वैकल्पिक व्यवस्था खोजनी पड़ रही है.  

Also Read: रांची के बूटी मोड़ चौक पर पुलिसकर्मी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, SSP ने दिये जांच के आदेश, देखें Pics

क्या है कोटा की स्थिति

ट्रेन में एलएचबी कोच लगने के बाद एसी कोच में बढ़ोतरी हुई है, लेकिन इसमें इमरजेंसी कोटा बढ़ाया नहीं गया है. लेकिन, स्लीपर कोच घटने से कोटा को घटा दिया गया है. स्लीपर क्लास में पहले 19 इमरजेंसी कोटा थे. उसे घटा कर 16 कर दिया गया. इसमें से भी तीन रांची समेत अन्य को दे दिया गया है. इस वजह से अब स्लीपर में कोटा सिर्फ 13 सीट बची है. 23 नवंबर से अब एक सीट और कम कर दी जायेगी. ऐसे में धनबाद के पास सिर्फ 12 इमरजेंसी कोटा ही बचेगा.

रिपोर्ट : मनोज रवानी, धनबाद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें