PM Narendra Modi पर लिखी किताब का आज शाम केंद्रीय मंत्री Smriti Irani पटना में उद्घाटन करेंगी. इसके लिए वो पटना पहुंच गयी है. कार्यक्रम का आयोजन ज्ञान भवन में किया जा रहा है. इसे लेकर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में खास उत्साह देखने को मिल रहा है. पार्टी के नेता केंद्रीय मंत्री के स्वागत के लिए पटना एयरपोर्ट पर मौजूद रहे. वहां से स्मृति इरानी सीधे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचीं. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने राजनीति करने के विचारधारा को बदला है. मोदी @20 किताब से लोगों को प्रेरणा मिलती रहेगी.
केंद्रीय कपड़ा तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि नरेंद्र मोदी मंत्र, तरीका और मिशन है. यह मंत्र मात्र सफलता का नहीं, जनता के लिए समाधान का. तरीका सिर्फ गवर्नेंस का नहीं, बल्कि संगठन को सशक्त करने का और मिशन सिर्फ भाजपा को यशस्वी पार्टी बनाने का ही नहीं, बल्कि भारत को विश्व शक्ति बनाने का है. ज्ञान भवन में ‘मोदी@20 सपने हुए साकार ‘ पुस्तक का लोकार्पण करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने अपने जीवन काल में जल शक्ति, ऊर्जा शक्ति, रक्षा शक्ति और जन शक्ति की जो परिकल्पना की, उसे सरकार में रहते हुए पूरा भी किया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस प्रदेश से राजनीतिक प्रतिद्वंद्धियों के द्वारा बार-बार ऐसे कर्मयोगी के प्रति कटाक्ष होता है, जिनको राष्ट्र ने सेवक के रूप में स्वीकार किया है. लेकिन बिहार सहित देश में अपने आचरण को लेकर चर्चित ऐसे राजनीतिक प्रतिद्वंद्धियों को सड़कों पर बहा खून दिखाई नहीं देता.
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने कहा कि मोदी जी के कार्यकाल ने यह बहुत स्पष्ट रूप से बताया है कि सबका साथ, सबका विकास की कल्पना से ही देश चलेगा. पार्टी पर किसी समुदाय के विरोधी होने के आरोपों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा की अटल सरकार ने पहली बार डॉ अब्दुल कलाम आजाद को राष्ट्रपति बनाया. उसके बाद मोदी जी की सरकार ने बाबा साहेब की कल्पना को सरकार करते हुए रामनाथ कोविंद को और अब अनुसूचित जाति की महिला द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाया. उन्होंने कहा कि आठ साल की सरकार के बाद भी कांग्रेस भ्रष्टाचार का एक आरोप भी नहीं लगा सकी है.
विशिष्ट अतिथि नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सिर्फ निर्णय लेने से कुछ नहीं होता, संकल्प से सिद्धि होती है. पीएम मोदी के व्यक्तित्व से संकल्पित होकर हमें आगे कदम बढ़ाते हुए लंबी लड़ाई लड़नी है.अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि यह पुस्तक इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसमें देश के अपने क्षेत्र के अलग-अलग विषय विशेषज्ञों ने पीएम मोदी के जीवन पर आधारित लेख लिखा है. इस मौके पर सह प्रभारी हरीश द्विवेदी, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, अश्विनी कुमार चौबे, रविशंकर प्रसाद, सुशील कुमार मोदी, क्षेत्रीय संगठन प्रभारी नागेंद्र जी, भीखूभाई दलसानिया, रामकृपाल यादव, अरुण कुमार सिन्हा, नंदकिशोर यादव, शाहनवाज हुसैन, ऋतुराज सिन्हा, डॉ संजीव चौरसिया, गोपाल नारायण सिंह सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन पूर्व विधान पार्षद किरण घई सिन्हा ने किया.