बिहार में नगर निकाय चुनाव के तहत प्रथम चरण में 68 नगर परिषद और 88 नगर पंचायत में 10 अक्टूबर को मतदान होगा. इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने कई तरह की तैयारियां की हैं. इसके लिए आयोग ने एक एप भी तैयार किया है. जिससे मतदान की रफ्तार पर निगरानी रखी जाएगी. रियल टाइम विटीआर मॉनिटरिंग एप के माध्यम से मतदान के दिन सभी जिलों के बूथ पर मतदाताओं द्वारा किए जा रहे मतदान पर नजर रखी जाएगी.
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा विकसित किए गए एप के माध्यम से बूथ पर मतदाताओं के संख्या, मतदान की संख्या एवं जिलावार मतदान की रफ्तार की जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी, नगरपालिका सह जिलाधिकारी एवं राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा की जा सकेगी. इस एप के माध्यम से प्रत्येक दो घंटे पर मतदान की रफ्तार का आकलन किया जा सकेगा. इसके लिए मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है.
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार चुनाव के लिए सभी जिलों में प्रेक्षकों की तैनाती भी की गई है. इन प्रेक्षकों के लिए अलग से एक ऑब्जर्वर एप तैयार किया गया है जिसके माध्यम से प्रेक्षक निर्वाचन से लेकर मतगणना तक की जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग को दे पाएंगे.
निर्वाचन आयोग द्वारा अलग से एक और सॉफ्टवेयर तैयार किया गए है जो की उम्मीदवारों द्वारा दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की समीक्षा करने के साथ साथ उम्मीदवारों के लिए चुनाव चिन्ह आवंटित करने का भी काम करेगा. इस सॉफ्टवेयर की वजह से नामांकन पत्रों की समीक्षा और प्रतीक आवंटन में किसी तरह के मानवीय हस्तक्षेप की संभावना नहीं रहेगी. ऐसे में सभी व्यवस्था पारदर्शी रूप से काम करेगी और कम शिकायतें आएंगी.
Also Read: नगर निकाय चुनाव : दो से ज्यादा बच्चे बने जंजाल, जुडवां बच्चे होने पर लड़ सकेंगे चुनाव
बता दें कि प्रथम चरण में 68 नगर परिषद और 88 नगर पंचायत में मतदान होगा. इसके लिए नामांकन की तारीख 10 से 19 सितंबर है. वहीं इसकी समीक्षा 20 से 21 सितंबर तक होगी है. प्रत्याशी अपना नाम 22 से 24 सितंबर तक ले सकते हैं. चुनाव चिह्न लेने की तिथि 25 सितंबर है. इसके लिए सुबह सात बजे से शाम पांच तक का समय रखा गया है.