16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‍Bihar: कैमूर में तेज बारिश के साथ गिरी आफत की बिजली, आधा दर्जन महिलाएं झुलसीं

Bihar के कैमूर में आकाशीय बिजली आफत बनकर गिरी. इसमें आधा दर्जन महिलाएं झुलस गयीं. बताया जा रहा है कि कैमूर में दोपहर एक बजे के बाद कई हिस्सों में मेघ गर्जन के साथ तेज बारिश हुई. इस दौरान कई स्थान पर ठंका गिरने की बात भी लोग बता रहे हैं.

Bihar के कैमूर में शनिवार की दोपहर मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ तेज बारिश हुई. इस दौरान भगवानपुर थाना क्षेत्र के खुर्द पहाड़ियां गांव में आकाशीय बिजली के गिरने से करीब आधा दर्जन महिलाएं घायल हो गयीं. महिलाओं के घायल होने से पूरे गांव में अफरा-तफरी माहौल हो गया. इसके बाद उन्हें गांव में प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां महिलाओं का इलाज किया जा रहा है. एक स्थानीय ने बताया कि एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई है. बाकि की स्थिति स्थिर बनी हुई है.

गया से होकर गुजर रहा है मानसून का टर्फ लाइन

मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक उत्तर बिहार में मेघ गर्जन, वज्रपात और बारिश की संभावना है. इसे देखते हुए विभाग ने उत्तर बिहार में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वर्तमान में मानसून का टर्फ लाइन बिहार के गया से होकर गुजर रहा है. ऐसे में अगले दो दिनों तक अलग-अलग इलाकों में बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही, दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का चक्रवातीय क्षेत्र बन रहा है. इसका असर राज्य में अगले 72 घंटों में देखने के लिए मिल सकता है.

राज्य के 18 जिलों में हुई सामान्य से ज्यादा बारिश

पटना मौसम विभाग के अनुसार राज्य के 18 जिलों में सामान्य से 60 प्रतिशत तक ज्यादा बारिश हुई है. वहीं राज्य के छह जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की गयी है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में सबसे ज्यादा बारिश पूर्णिया में 75.2 मिमी रिकार्ड की गयी है. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो से तीन दिनों में राज्य के नेपाल से सटे जिलों में तेज बारिश के साथ वज्रपात की पूरी संभावना बनी रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें