13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुल्तानगंज के बाद अब यहां दिखा 12 फीट लंबा मगरमच्छ, चकमा देकर खोज रहा शिकार, खौफ में लोग

Bihar के सुल्तानगंज के बाद अब गोपालगंज के फुलवरिया गांव में 12 फीट का बड़ा घड़ियाल देखने को मिला है. गंडक नहर किनारे मिले इस घड़ियाल से लोगों में दहशत का माहौल है. इसे सबसे पहले नदी किनारे नहाने गए गांव के युवकों ने देखा. इसकी सुचना वन विभाग को दी गयी है.

Bihar के सुल्तानगंज के बाद अब गोपालगंज के फुलवरिया गांव में 12 फीट का बड़ा घड़ियाल देखने को मिला है. बताया जा रहा है कि गंडक नहर में नहाने गए युवकों ने विशालकाय घड़ियाल को नदी के किनारे आराम फरमाते देखा. घड़ियाल को देखते ही, नहर में नहा रहे युवक बाहर आ गए. घड़ियाल होने की खबर पूरे इलाके में जंगल के आग की तरह फैल गयी. इससे सबसे ज्यादा खौफ में नहर किनारे रहने वाले लोग हैं. गांव के एक व्यक्ति ने बताया कि नहर के किनारे कुछ दिनों से घड़ियाल देखा जा रहा है. इससे अब गांव के लोगों में बड़ा खौफ है.

घड़ियाल को देखने के लिए जूट गयी भीड़

घड़ियाल की सूचना मिलते ही, गांव के बड़ी संख्या में लोग वहां जूट गए. नहा रहे युवकों ने बताया कि वो पहले आराम से नहा रहे थे. तभी अचानक उनकी नजर नहर के बाहर किनारे पर आराम कर रहे घड़ियाल पर पड़ी. इसके बाद वो लोग बिना शोर किए नहर के बाहर आ गए. फिर गांव के लोगों को सुचना दी. मामले की जानकारी मिलते ही, फुलवरिया प्रखंड के सीओ श्यामसुंदर राय भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों के अनुसार माड़ीपुर पुल से नहर में पहुंचा है. हमने लोगों को नहर में नहाने जाने और किसी दूसरे काम के लिए नहर से दूर रहने की सलाह दी है.

वन विभाग के दी गयी सुचना

गांव में अफरा-तफरी के बीच लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों को घड़ियाल पकड़ने के लिए सूचना दी गयी है. वर्तमान में विभाग के द्वारा केवल अलर्ट जारी किया गया है. श्यामसुंदर राय ने बताया कि वाल्मीकिनगर में हाल के दिनों में कई घड़ियाल को गंडक नदी में छोड़ा गया है. ऐसी संभावना है कि ये घड़ियाल नदीं से नहर में भटककर यहां पहुंच गया होगा. उन्होंने कहा कि नदी से नहर में घड़ियाल का आना सामान्य है, मगर इससे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. वन विभाग इन्हें जल्द रेस्क्यू करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें