23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले को लेकर चुनाव आयोग पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कही ये बात

हेमंत सोरेन ने ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले चुनाव आयोग को फैसला सुनाने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि सुनावाई हुए एक माह से ज्यादा का वक्त गुजर गया है. झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य में इस मामले को लेकर भ्रम की स्थिति है

रांची: सीएम हेमंत सोरेन ने ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में चुनाव आयोग से फैसला सुनाने का आग्रह किया है. सीएम की ओर से अधिवक्ता भैरव तोमर ने आयोग को पत्र लिख कर कहा है कि इस मामले में सुनवाई 18 अगस्त को पूरी हो गयी है. एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है और मंतव्य सुरक्षित रखा गया है.

इस मामले में आगे की प्रक्रिया पूरी करते हुए फैसला सुनाया जाये. झामुमो के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य में इस मामले को लेकर भ्रम की स्थिति है. सरकार द्वारा 1932 के खतियान के आधार पर पहचान देने और पिछड़ों को अधिकार देने के ऐतिहासिक फैसले के बाद खुशी का वातावरण है. इस माहौल को खराब करने की कोशिश हा रही है.

खतियान ही झारखंड की पहचान है : हेमंत

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि खतियान ही झारखंड की पहचान है. वह शुक्रवार को दिल्ली में पत्रकारों के सवाल का जवाब दे रहे थे. दिल्ली क्यों आये हैं, के सवाल पर हेमंत ने पूछा – यहां आना मना है क्या? दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात होगी क्या, इस सवाल पर कहा कि क्या-क्या होगा, हमारा इनसाइड मैटर है. सीएम ने दिल्ली में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम से मुलाकात की. इसके बाद शुक्रवार की देर शाम रांची लौट आये.

राज्यपाल फैसला बतायें, भ्रम की स्थिति बरकरार 

झामुमो नेता श्री भट्टाचार्य ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यपाल से मुलाकात की है़ वर्तमान राजनीतिक स्थिति को स्पष्ट करने की मांग की है़ लंबे समय से एक बादल बना हुआ है, जो ना बरस रहा है, ना ही अपने स्थान से हट रहा है़ सूर्य के सामने है, नीचे छांव है़ बाकी सब हवा है.

श्री भट्टाचार्य ने कहा कि राज्यपाल ने कहा था कि दो दिनों में मंतव्य भेज दूंगा़ आज 15 दिन गुजर गये है़ं हम सीधे साधे लोग हैं, सीधी बात करते है़ं हमने चुनाव आयोग से भी आग्रह किया है कि वह अपना फैसला सुना दे़ बिना देरी किये राज्यपाल को अपना मंतव्य दे देना चाहिए़ भाजपा साजिश कर रही है, ऐसे में हमें अपने अभिभावक से संरक्षण चाहिए़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें