19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में 176 अधिकारियों को अगले साल मिलेंगे नये सरकारी आवास, गर्दनीबाग में 752 बन रहा है नया सरकारी आवास

176 अधिकारियों को अगले साल नये सरकारी आवास मिलेंगे. गर्दनीबाग में 752 अधिकारियों के लिए नया सरकारी आवास बन रहा है. मार्च 2023 तक 176 अधिकारियों का आवास बनाने का लक्ष्य है.

पटना. राज्य के 176 अधिकारियों को पटना के गर्दनीबाग में अगले साल नये सरकारी आवास मिलेंगे. इन सभी का निर्माण भवन निर्माण विभाग के माध्यम से हो रहा है और इसे मार्च 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य है. हालांकि, विभाग गर्दनीबाग में कुल 752 आवास बनवा रहा है. इनमें से 176 का निर्माण होने के बाद बचे हुए 576 अन्य आवास 2024-25 तक पूरे हो जायेंगे और अधिकारियों को इसका आवंटन किया जायेगा.

आवासों के निर्माण कार्य की समीक्षा की थी

सूत्रों के अनुसार हाल ही में भवन निर्माण विभाग ने इन सभी आवासों के निर्माण कार्य की समीक्षा की थी. समीक्षा बैठक में विभाग के सचिव ने आवासों का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद इनका आवंटन, रखरखाव, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट व सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट वगैरह के लिए एक कमेटी गठन का प्रस्ताव दिया, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकृति दी गयी. साथ ही विशेष सचिव की अध्यक्षता में एक आठ सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया.

विस्तृत अध्ययन कर अपनी रिपोर्ट सरकार को देगी

यह कमेटी गर्दनीबाग के अलावा अन्य स्थानों पर बनाये जा रहे बहुमंजिला सरकारी आवासीय भवनों के किराये, सुरक्षा प्रणाली और रखरखाव के संबंध में विस्तृत अध्ययन कर अपनी रिपोर्ट सरकार को देगी. कमेटी में विभाग के संयुक्त सचिव बजट, मुख्य अभियंता पटना, मुख्य वास्तुविद, भवन निर्माण के उपसचिव, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता, गर्दनीबाग भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता के साथ विद्युत कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है.

518 करोड़ से 13.16 एकड़ में हो रहा निर्माण

सूत्रों के अनुसार सभी 752 आवासों का निर्माण पटना के गर्दनीबाग इलाके में करीब 13.16 एकड़ में हो रहा है. करीब 518.64 करोड़ रुपये की लागत से सभी आवासों का निर्माण 29 मई, 2020 को शुरू हुआ था. इस परिसर में तीन कैटेगरी के तहत 20 ब्लॉक होंगे. इन तीन कैटैगरी में 1-सी टाइप के चार ब्लॉक होंगे. इसमें ग्राउंड फ्लोर के अलावा छह फ्लोर होंगे. 96 आवास बनाये जा रहे हैं. दूसरी कैटेगरी 1-डी टाइप की है. इसमें आठ ब्लॉक में 256 आवास बनाये जा रहे हैं. इस कैटेगरी में ग्राउंड के अलावा आठ फ्लोर होंगे. वहीं, तीसरी कैटेगरी सी टाइप की है. इसमें आठ ब्लॉक में 400 आवास बनाये जा रहे हैं. इस कैटेगरी में बेसमेंट के अलावा ग्राउंड फ्लोर के अलावा 10 फ्लोर होंगे. परिसर में क्लब हाउस, बेसमेंट पार्किंग, जिमनेजियम और पैवेलियन, टेनिस कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट, कम्युनिटी सेंटर, इलेक्ट्रिक सब स्टेशन, इंट्रेंस प्लाजा, गार्ड रूम शामिल होंग.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें