22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RSWS: सचिन तेंदुलकर ने अन्य महान खिलाड़ियों के साथ एक ही फ्लाइट में भरी उड़ान, शेयर की तस्वीरें

सचिन तेंदुलकर के साथ कई पूर्व क्रिकेटर मैदान पर एक बार फिर जलवा बिखेर रहे हैं. रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे सीजन में एक बार फिर टीमें खेल रही हैं. सचिन तेंदुलकर इंडियन लीजेंड्स की कप्तानी कर रहे हैं. पिछले साल भी भारत ने ही इस ट्रॉफी को जीता था.

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर इस समय रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में खेल रहे हैं. इस सीरीज में कई पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं जो टी-20 मैचों में शामिल हैं. किसी भी क्रिकेट फैन के लिए अपने सभी पसंदीदा स्टार खिलाड़ियों को एक साथ देखना एक बेहतरीन मौका होता है. तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें शेयर की और कैप्शन दिया, “क्या आप मुझे इन तस्वीरों में अंतरराष्ट्रीय रन और विकेटों की संख्या बता सकते हैं?” तस्वीरों को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

कई टीमें हैं शामिल

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज चार शहरों – कानपुर, इंदौर, देहरादून और रायपुर में हो रही है. सितंबर ने दूसरे सीजन की शुरुआत को चिह्नित किया, जबकि अक्टूबर टूर्नामेंट के अंतिम चरण की शुरुआत को चिह्नित करेगा. टूर्नामेंट 10 सितंबर को कानपुर में शुरू हुआ जहां सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली इंडिया लीजेंड्स ने दक्षिण अफ्रीकी दिग्गजों को 61 रनों से हराया. खेलने वाली टीमों में भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और इंग्लैंड की टीमें शामिल हैं.

Also Read: सचिन तेंदुलकर ने झारखंड की बेटियों लवली चौबे और रूपा रानी तिर्की पर लिखा बड़ा पोस्ट, आप भी देखें
भारत की कप्तानी कर रहे हैं सचिन तेंदुलकर

भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (RSWS) के दूसरे संस्करण में गत चैंपियन इंडिया लीजेंड्स का नेतृत्व कर रहे हैं. कानपुर ने ओपनर मैच की मेजबानी की, जबकि रायपुर दो सेमीफाइनल और फाइनल की मेजबानी करेगा. यह सीरीज एक ऐसा मौका प्रदान करता है जब फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को फिर से मैदान पर खेलते हुए देखते हैं. मैच देखने के लिए काफी संख्या में दर्शक स्टेडियम में मौजूद रहते हैं.


युवराज सिंह खेल रहे हैं शानदार पारी

इंडिया लीजेंड टीम में स्टाइलिश और गतिशील बाएं हाथ के ऑलराउंडर युवराज सिंह शामिल हैं जिन्होंने भारत को जीत की ओर ले जाने के लिए महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं. टीम में विकेटकीपर के रूप में नमन ओझा, इरफान पठान, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, मुनाफ पटेल, स्टुअर्ट बिन्नी, एस बद्रीनाथ, मनप्रीत गोनी, प्रज्ञान ओझा, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन जैसे दिग्गज भी शामिल हैं.

Also Read: IND vs SL: रोहित शर्मा ने महान सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे, एशिया कप में बनाया बड़ा रिकॉर्ड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें