9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंकुश मंगल ने सट्टा से बनायी थी कई करोड़ की संपत्ति, 15 साल में बन गया सट्टा किंग

आगरा से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सट्टे का कारोबार करने वाले 10वीं फेल अंकुश मंगल की संपत्ति डीएम के निर्देश पर कुर्क कर ली गयी. अंकुश मंगल के तीन फ्लैट, एक प्लॉट, बैंक एकाउंट को जब्त किया गया है.

Agra News: बुकी अंकुश मंगल मात्र 15 साल में सट्टा किंग बन गया. उसने इस दौरान कई सौ करोड़ की संपत्ति बनायी. वैसे तो अंकुश 10वीं फेल है. लेकिन सट्टाबाजी में उसका दिमाग इतना तेज चलता था कि वह एक बुकी से बड़ा सट्टा किंग बन गया. अब पुलिस ने उसके इस धंधे पर लगाम लगा दिया है.

क्रिकेट सट्टे से कमाया नाम और दाम

क्रिकेट सट्टे में नाम और दाम कमाने वाले अंकुश मंगल के ऊपर 10 मुकदमे दर्ज हैं. उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश गिरोहबंद अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. इसी मुकदमें में उप धारा 14 (1) के तहत अंकुश की संपत्ति को कुर्क किया गया है. पुलिस ने संपत्ति कुर्क करने के साथ ही यह भी नोटिस लगा दी है कि मकान पर लगा ताला कोई नहीं खोलेगा. जो भी अपराध से संपत्ति बनाएगा, उसके खिलाफ ऐसी ही कार्रवाई होगी.

अंकुश की कुर्क संपत्ति

  • जानकीपुरम फेज -2, मनोहरपुर, 120 वर्ग मीटर का मकान, अनुमानित कीमत 80 लाख रुपये।

  • बृजधाम कॉलोनी फेज-1 में दो मंजिला मकान, अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपये।

  • यमुनोत्री कॉलोनी, कमला नगर में प्लॉट संख्या 36/2 एक मंजिला मकान, अनुमानित कीमत 60 लाख रुपये.

  • अभयपुरा, सदर में प्लाट क्षेत्रफल 338.75 वर्ग मीटर, अनुमानित कीमत तकरीबन 60 लाख रुपये.

  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 1523 रुपये, पंजाब नेशनल बैंक में 307977 रुपये, पत्नी आरती मंगल के पीएनबी खाते में 55198.77 रुपये, एफडी खाते में 30 हजार रुपये.

अंकुश से जुड़े अन्य लोगों पर भी कसेगा शिकंजा

सट्टा माफिया अंकुश मंगल का साम्राज्य 4 राज्यों दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गुजरात तक फैला था. हर राज्य में उसके एजेंट तैनात थे. वही राज्यों में पूरे धंधे का संचालन करते थे. पुलिस के अनुसार अंकुश ने सट्टे के काम के लिये दुबई से 10 रुपये में ऑनलाइन धंधे के लिये सुपर मास्टर आईडी खरीदी थी. इसकी आईडी को सट्टा करने वाले लोगों को एक लाख रुपये तक बेचा गया था. जिन लोगों ने अंकुश से आईडी ली है अब पुलिस उनकी भी कुंडली खंगाल रही है. अंकुश के फोन के डाटा का भी तफ्तीाश में इस्तेमाल किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें