हरियाणा के गुरुग्राम स्थित डीएलएफ के इलाके में तेंदुआ की उपस्थिती से लोगों में हड़कंप मच गया है. बताते चले कि तेंदुआ डीएलएफ फेज 5 में दिखाई दिया है. यह इलाका अरावली से सटा हुआ है. डीएलएफ ने तेंदुआ की उपस्थिती को लेकर एडवाइजरी भी जारी की है. हालांकि वन विभाग ने इसकी पुष्टि नहीं की है, फिलहाल जांच जारी है.
This leopard was spotted in DLF phase 5.
He is caught now. Hopefully they will release him in the core of the jungle. #Gurugram #WA pic.twitter.com/5JLSi9JqsZ— Yashesh Yadav (@YasheshYadav) September 16, 2022
डीएलएफ में तेंदुआ को एक राहगीर ने देखा था, जिसकी जानकारी डीएलएफ गार्ड को दी थी. इसे लेकर एक वीडियो भी वायरल किया जा रहा है, जिसमें एक तेंदुआ सड़क किनारे दिखाई दे रहा है. बताते चले कि डीएलएफ फेज 5 का इलाका अरावली श्रंख्लाओं से सटा हुआ है. तेंदुए जैसे कई वन्य जीव पानी की तलाश में रिहायशी इलाकों में देखेे जाते हैं. इसके अलावा कई दफा तेंदुआ कुत्तों का पिछा करते हुए शहरों में प्रवेश करते है.
सिक्योरिटी गार्ड द्वारा वन विभाग को दी गई जानकारी के बाद विभाग जांच में जुटी है. हालांकि तेंदुए की डीएलएफ फेज 5 में होने का अबतक प्रमाण नहीं मिल सका है. विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 14 सितंबर की रात को तेंदुए देखे जाने की जानकारी मिली थी. इसकी टीम द्वाार छानबीन की जा रही है. लेेकिन अबतक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. उन्होंने कहा कि अरावली के जंगलों में कई वन्य जीव है, जो भटकते हुए शहरों में प्रवेश कर जाते हैं.
Also Read: उत्तराखंडः हिम तेंदुए समेत दुर्लभ प्रजाति के वन्यजीवों की मौजूदगी, ट्रैप कैमरों में कैद हुईं तस्वीरें
जानकारी हो कि मंगलवार को गुरुग्राम के होडल क्षेत्र से पांच साल के एक तेंदुए को बचाया गया था. अधिकारियों ने बताया कि नर तेंदुए को सुरक्षित बचा लिया गया और लोगों0 से उसका कोई टकराव नहीं हुआ. वन अधिकारी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से आसपास के गांव वाले डरे हुए थे कि कहीं तेंदुआ उनपर हमला न कर दे. इसके बाद वन विभाग के निरीक्षकों की एक टीम ने बुधवार रात को जाल बिछाकर तेंदुए को पकड़ लिया.