26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेगूसराय गोलीकांड: फॉरेंसिक टीम की मदद से दहशतगर्दों की खोज, दबोचे गये संदिग्ध, पुलिस आज करेगी खुलासा

बेगूसराय गोलीकांड मामले में पुलिस आज बड़ा खुलासा करेगी. जानकारी के अनुसार, पुलिस ने दो लोगों को संदिग्ध मानते हुए अलग-अलग जगहों से उठाया है. आज इस पूरे मामले पर प्रेस कांफ्रेंस किया जाएगा.

Begusarai Firing Update: बेगूसराय गोलीकांड में पुलिस ने गुरुवार देर शाम दो संदिग्धों को उठाया है. वहीं घटना में इस्तेमाल की गयी दो मोटरसाइकिलों में एक के बरामद होने की बात भी सामने आ रही है. पुलिस इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधकर्मियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. वहीं शुक्रवार को पुलिस प्रेस कांफ्रेंस करेगी और बड़ा खुलासा होने की संभावना है.

संदिग्धों को अलग-अलग जगहों से उठाया

बेगूसराय में मंगलवार को दो बाइक पर सवार चार दशहतगर्दों ने अलग-अलग जगहों पर फायरिंग करके राह चलते व सड़क किनारे खड़े 10 लोगों को गोली मारी थी. इसमें एक युवक की जान चली गयी जबकि 9 जख्मी हैं. पुलिस ने चारो संदिग्ध की तस्वीरें जारी की थी जो सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई थी. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है. इस बीच खबर है कि पुलिस ने कुछ संदिग्धों को अलग-अलग जगहों से उठाया है.

एक खोखा बरामद, अनुसंधान जारी

बेगूसराय जिले में एनएच-28 एवं 31 पर मंगलवार की शाम हुए सिरियली गोलीकांड की जांच तथा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी काफी तेजी से चल रही है. दूसरी ओर जिला प्रशासन सदर अस्पताल एवं निजी अस्पतालों में भर्ती घायलों की लगातार मॉनीटरिंग कर रही है. पटना से आयी फॉरेंसिक जांच टीम ने गुरुवार को गोधना से लेकर चकिया तक के विभिन्न घटना स्थलों का गहन जांच शुरू किया कर दिया है. जिसमें अब तक एक खोखा मिले हैं तथा टीम विभिन्न तरीके से अनुसंधान कर रही है.

Also Read: बेगूसराय गोलीकांड: दो गिरफ्तार, दो बाइक बरामद, पुलिस आज करेगी बड़ा खुलासा
कई तरह से जांच अभियान व छापेमारी में जुटी है पुलिस

पुलिस विभाग की की टीम विभिन्न तरीके से जांच अनुसंधान तथा छापेमारी कर रही है. बेगूसराय-खगड़िया प्रक्षेत्र के डीआइजी सत्यवीर सिंह एवं बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार सहित पुलिस मुख्यालय से भी वरीय अधिकारी बेगूसराय में कैंप कर मामले के उद्भेदन और अपराधियों के गिरफ्तारी में जुटे हुए हैं. जानकारी के अनुसार पुलिस बीते रात दो संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हालांकि घटना के दो दिन बाद भी अब तक पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है.

संदिग्ध अपराधियों का सीसीटीवी फुटेज जारी

संदिग्ध अपराधियों का सीसीटीवी फुटेज जारी कर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया है. जांच के लिए डंपिंग डाटा कलेक्शन सहित अन्य तरीके से अनुसंधान किया जा रहा है. दूसरी ओर, गोधना के समीप हुई गोलीबारी में घायल पीड़ितों के बयान के आधार पर बछवाड़ा थाने में दो अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

अज्ञात अपराधी के खिलाफ मामला दर्ज

समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय निवासी नीतीश कुमार एवं बेगूसराय जिले के तेघड़ा थाना क्षेत्र स्थित बरौनी फ्लैग रामपुर टोला निवासी अमरजीत दास ने समस्तीपुर की ओर से आकर पीछे से गोली मारते हुए तेघड़ा की ओर भागने वाले दो अज्ञात अपराधी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें