Vivo V25 Launched In India: वीवो ने आज भारत में अपने V25 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. यह एक मिड बजट सेगमेंट की स्मार्टफोन है. इस स्मार्टफोन का डिजाइन Vivo V25 Pro से मिलता जुलता है. इस स्मार्टफोन में भी कंपनी ने रंग बदलने वाले टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. अगर आप भी 30 हजार रुपये से कम कीमत पर अपने लिए एक स्टाइलिश और पावरफुल स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो Vivo V25 स्मार्टफोन आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. Vivo V25 स्मार्टफोन की बिक्री Flipkart Big Billion Days sale के दौरान शुरू की जाएगी.
Vivo ने अपने इस स्मार्टफोन में कंपनी ने रंग बदलने वाले AG डिजाइन का इस्तेमाल किया है. इस स्मार्टफोन का बैक लाइट के संपर्क में आने पर रंग बदलता है. Vivo V25 में कंपनी ने 6.4 इंच के AMOLED डिस्प्ले दिया है. यह डिस्प्ले 90Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है. परफॉरमेंस के लिए Vivo V25 में MediaTek Dimensity 900 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. स्टोरेज की बात करें तो V25 में 8GB/128GB और 12GB/256GB स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है. आप अपनी जरुरत के हिसाब से कोई सा भी सूटेबल वेरिएंट चुन सकते हैं.
Also Read: Samsung Galaxy A32 स्मार्टफोन को 5255 रुपये में खरीदने का मौका, जानें ऑफर की डीटेल्स
Vivo V25 आउट ऑफ द बॉक्स Android 12 के साथ आता है. कैमरा सेटअप की अगर बात करें तो इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का, 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 50MP का शूटर दिया गया है. Vivo ने अपने इस स्मार्टफोन में 4500mAh बैटरी का इस्तेमाल किया है और यह 44W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.
Vivo की यह स्मार्टफोन 2 वैरिएंट्स में लॉन्च की गयी है. इसके वेरिएंट वाइज कीमत की बात करें तो इसके 8GB/128GB वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये और वहीं इसके 12GB/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये रखी गयी है. Vivo V25 स्मार्टफोन की सेल Flipkart Big Billion Days Sale के दौरान शुरू की जाएगी. सेल के दौरान अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए ICICI बैंक या Axis बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इंस्टेंट 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. बता दें इस स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर्स भी दिए जाने वाले हैं. इन ऑफर्स की मदद से आप इस स्मार्टफोन्स पर एक्स्ट्रा बचत कर सकेंगे.
Also Read: Realme का यह सस्ता स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, कीमत 8 हजार रुपये से भी कम, जानें डिटेल्स