Lucknow Breaking News: तेज बारिश के बीच राजधानी लखनऊ में हादसे की एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां हजरतगंज के दिलकुशा गार्डन इलाके बाउंड्री वॉल गिरने से लगभग 9 लोगों की मौत हो गई है. फिलहाल, मौके पर डीएम और सीएमओ मौजूद हैं. इस पूरी घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है.
#UPCM @myogiadityanath ने जनपद लखनऊ स्थित एक कॉलोनी में दीवार गिरने के हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 16, 2022
मुख्यमंत्री जी ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
दरअसल, ये घटना कैंट अंतर्गत दिलकुशा कॉलोनी की है. यहां दीवार गिरने से वहां सो रहे 9 लोगो की मौत हो गई. कुल मृतकों में 3 पुरुष, 3 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं. इसके अलावा एक अन्य दो व्यक्तियों की हालत नाजूक बताई जा रही है. राजधानी लखनऊ में बीते तीन से से लगातार बारिश हो रही है. बारिश के चलते दीवार गिरने से ये घटना घटी है. यहां निर्माणाधीन दीवार के पास कुछ मजदूर सो रहे थे. अचानक दीवार गिरने से चपेट में आने के कारण 9 लोगों की मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस मौके पर बचाव कार्य में जुटी है.
फिलहाल, रेस्क्यू की टीम के साथ आर्मी के जवान भी बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. घयालों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने इस हादसे में 9 लोगों की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि, दिलकुशा में निर्माणाधीन बांउड्रीवॉल के पास कुछ मजदूर सो रहे थे. रात साढ़े तीन बजे सोते समय दीवार गिरी और हादसे में 9 लोगों की जान चली गई है.
इस पूरी घटना पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. सीएम ऑफिश के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा गया कि, सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनपद लखनऊ स्थित एक कॉलोनी में दीवार गिरने के हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने इस दैवीय आपदा के मृतकों के परिवारीजन को ₹4-4 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने हेतु निर्देशित किया है.