24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: 44 साल का हुआ रांची नगर निगम, आज बोर्ड की बैठक, 45 एजेंडा पर होगी चर्चा

रांची नगर निगम 44 साल का हो गया. 15 सितंबर, 1979 इसकी स्थापना हुई थी. निगम सभागार में स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. वहीं, शुक्रवार को नगर निगम बोर्ड की बैठक होगी. इस बैठक में 45 एजेंडों पर चर्चा होने की संभावना है.

Jharkhand News: रांची नगर निगम बोर्ड की बैठक शुक्रवार को होगी. इस बैठक में शहर के विकास के लिए कई एजेंडा पर चर्चा की जायेगी. इसमें अधिकारियों के जनता दरबार लगाने और सेप्टिक टैंक सफाई के कार्य की दर बढ़ाने जैसे प्रमुख प्रस्तावों पर मुहर लगने की उम्मीद है. दिन के 11 बजे से नगर निगम सभागार में शुरू होनेवाली इस बैठक में कुल 45 एजेंडा पर चर्चा की जायेगी.

PPP मोड पर सिटी बसों की बढ़ेगी संख्या

बैठक में शहरी ट्रांसपोर्ट सिस्टम को दुरुस्त कराने के लिए पीपीपी मोड पर सिटी बसों की संख्या बढ़ाने पर निर्णय लिया जायेगा. इसके लिए मेसर्स टंडन अर्बन सॉल्यूशन के प्रस्ताव पर भी मुहर लगायी जायेगी. मालूम हो कि मेसर्स टंडन अर्बन सॉल्यूशन ने शहर का सर्वे कर 177 सिटी बसों का संचालन करने का सुझाव राज्य सरकार को दिया है.

विवाद के बाद उप महापौर के भी 10 एजेंडा आयेंगे बैठक में

बैठक में डिप्टी मेयर के 10 प्रस्तावों को भी रखा जायेगा. पूर्व में इन सारे प्रस्तावों को हटा कर मेयर ने नगर आयुक्त को बैठक बुलाने का निर्देश दिया था. लेकिन डिप्टी मेयर व पार्षदों के विरोध को देखते हुए मेयर ने इन 10 प्रस्तावों को भी बोर्ड की बैठक में रखने पर मंजूरी दी थी.

Also Read: CM हेमंत सोरेन ने नवनियुक्त माध्यमिक शिक्षकों को दी बधाई, कहा- शिक्षा की बेहतरी के लिए दें अहम योगदान

44 साल का हुआ रांची नगर निगम

बता दें कि गुरुवार को रांची नगर निगम ने अपने स्थापना के 44 साल पूरे कर लिये. 15 सितंबर, 1979 में रांची नगर निगम का स्थापना हुआ था. उस वक्त रांची की आबादी करीब सवा दो लाख थी. अब भीड़ बेहताशा बढ़ी है. रांची शहरी क्षेत्र में पहली वेपर लाइट वर्ष 1984 में लगी थी. वहीं, स्थापना के समय रांची नगर निगम के पास एकमात्र ट्रैक्टर था. इसके बावजूद शहर की सफाई व्यवस्था अच्छी थी. लोग अपने घर के सामने की सड़क की सफाई खुद ही किया करते थे. कई लोग तो अपने घर के सामने की सड़क को हर दिन गोबर से लीपने का काम भी करते थे.

गुरुवार को मना स्थापना दिवस

रांची नगर निगम का 44वां स्थापना दिवस धूमधाम से निगम सभागार में मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत महापौर डॉ आशा लकड़ा, उप महापौर संजीव विजयवर्गीय और वार्ड पार्षदगण द्वारा भगवान बिरसा मुंडा के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. इस मौके पर महापौर डॉ आशा लकड़ा ने कहा कि रांची नगर निगम के कई उतार-चढ़ाव के बाद हमने विकास देखा. आज के समय में रांची नगर निगम की उपलब्धि है कि यह संस्था लगभग 100 करोड़ का राजस्व संग्रहण करता है. यह एक गर्व का विषय है कि विभिन्न शहरों द्वारा रांची रेवेन्यू मॉडल को अपनाया गया है तथा सराहा गया है. वहीं, उप महापौर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि इस संस्थान का जनप्रतिनिधि होने पर मुझे गर्व है. यह एक ऐसा संस्थान है जहां जनता सीधी तरीके से जुड़ी हुई है. रांची नगर निगम शहर को अच्छा और साफ-सुथरा बनाने के लिए कटिबद्ध तरीके से प्रयास करता आया है. यह बड़ी सौभाग्य की बात है कि आज 53 वार्डो के इस शहर में जनता खुश है. हर क्षेत्र में साफ-सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया है एवं रांची शहर की अब एक अलग तस्वीर उभर कर सामने आ रही है. इस मौके पर वार्ड पार्षदगण के अलावा अपर नगर आयुक्त कुंवर सिंह पाहन, उप नगर आयुक्त रजनीश कुमार, सहायक नगर आयुक्त ज्योति कुमार सिंह व शीतल कुमारी, सहायक लोक स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ किरण कुमारी व डॉ आनंद शेखर झा एवं नगर निगम के सभी कर्मचारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें