22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CM हेमंत सोरेन ने नवनियुक्त माध्यमिक शिक्षकों को दी बधाई, कहा- शिक्षा की बेहतरी के लिए दें अहम योगदान

नवनियुक्त माध्यमिक शिक्षक 2019 बैच (अनुसूचित क्षेत्र) के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सीएम हेमंत सोरेन का आभार जताया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त शिक्षकों को बधाई देते हुए शिक्षा की बेहतरी के लिए आप सरकार के अहम कड़ी के रूप में योगदान देंगे.

Jharkhand News: झारखंड की राजधानी रांची के मुख्यमंत्री आवासीय परिसर में नवनियुक्त माध्यमिक शिक्षक-2019 बैच (अनुसूचित क्षेत्र) की ओर से आभार कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य का मुखिया होने के नाते हम एक ओर राज्य को बेहतर दिशा देने का काम कर रहे हैं, वहीं व्यवस्था में वर्षों से चली आ रही खामियों को दूर करने का प्रयास भी लगातार जारी है. पूर्व सरकारों की गलत नीतियों का खामियाजा राज्यवासियों को भुगतना पड़ा है# उन्हें इस वजह से लंबा संघर्ष करना पड़ा, लेकिन हमारी सरकार अब सिस्टम को सुव्यवस्थित कर रही है, ताकि आपकी समस्याओं का समाधान निकल सके.

आपकी परेशानी से मैं परेशान रहा

नवनियुक्त शिक्षकों को बधाई देते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में आगे ले जाने का जो लक्ष्य रखा है, उसकी अहम कड़ी के रूप में आप अहम योगदान देंगे. नवनियुक्त माध्यमिक शिक्षकों से कहा कि नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी आप परेशान रहे. आपका मामला सर्वोच्च न्यायलय तक चला गया. आप लगातार संघर्ष करते रहे. आपकी परेशानियों को देखकर मैं भी लगातार परेशान रहा. ऐसे में आपकी समस्या का समाधान  कैसे निकले, इसके लिए मैं हमेशा प्रयत्नशील रहा. अब जब आप सरकार के अंग के रुप में योगदान देंगे तो आपको जितनी खुशी हो रही है, उतना ही खुश मैं भी हूं. नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं हो, इसे हमारी सरकार हर हाल में सुनिश्चित करेगी.

सरकार के अंग के रूप में काम करने वालों को मिलेगा हक-अधिकार

उन्होंने कहा कि सरकार के अंग के रूप में काम करने वालों को उनका उचित हक और अधिकार मिले, यह सरकार की विशेष प्राथमिकताओं में शामिल है. जो भी सरकार की व्यवस्था से जुड़कर काम कर रहे है, उनकी मांगों और समस्याओं का समाधान किया जा रहा है, क्योंकि आपके सहयोग से ही राज्य में विकास की गति को तेज किया जा सकता है. अभी भी कई चुनौतियां है, जिसे दूर करने की दिशा में सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है.

Also Read: झारखंड की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर CM हेमंत सोरेन ने Governor को लिखा पत्र, BJP की भूमिका पर उठाए सवाल

कोर्ट-कचहरी में अब सरकार के पक्ष में आ रहे हैं फैसले

मुख्यमंत्री ने कहा कि अलग राज्य बनने के बाद से ही सरकार द्वारा बनाई गई कई नीतियों का मामला कोर्ट-कचहरी तक पहुंचता रहा. अदालतों में सरकार को इन नीतियों की खामियों का खामियाजा भुगतना पड़ा, इन मामलों में अदालतों के फैसले सरकार के पक्ष में नहीं आए. लेकिन, हमारी सरकार आने के बाद अब हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर मुकदमों में सरकार के पक्ष में फैसले आ रहे है. इसी का नतीजा है कि हमारी नीतियों का राज्यवासियों को सीधा फायदा मिल रहा है. इस मौके पर मंत्री आलमगीर आलम, जोबा मांझी, सत्यानंद भोक्ता के अलावा विधायक उमाशंकर अकेला, वैद्यनाथ राम एवं रामचंद्र सिंह भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें