PM Kisan News: यदि आप पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए खास है. जी हां…PM Kisan की 12वीं किस्त को लेकर हलचल तेज हो चुकी है और केंद्र की मोदी सरकार किसानों के खातों में पैसा ट्रांसफर कभी भी कर सकती है. अगली किस्त में ई-केवाईसी (e-KYC) और गांव-गांव हो रहे सत्यापन की वजह से देर हो रही है.
इस बीच आपको योजना से जुड़ी बड़ी बात बता देंते हैं. दरअसल पीएम किसान पोर्टल (pmkisan.gov.in) पर पहले ई-केवाईसी की अंतिम तारीख 31 अगस्त 2022 थी. अब डेट की बाध्यता खत्म कर दी गयी है. पीएम किसान योजना के पोर्टल के जरिए अब कहा जा रहा है कि eKYC पीएम किसान के रजिस्टर्ड लोगों के लिए जरूरी है. ओटीपी बेस्ड eKYC पीएम किसान पोर्टल पर उपलब्ध है या आप अपने नजदीकी CSC सेंटर से Biometric आधारित eKYC करने में सक्षम हैं.
यदि आपने eKYC नहीं करवाया है तो बहुत ही आसानी से आप ये करवा सकते हैं. आइए हम आपको इसका तरीका बताते हैं आगे…
1. सबसे पहले अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर पीएम किसान पोर्टल (https://pmkisan.gov.in) को ओपन कर लें.
2. इसके बाद स्क्रॉल करते हुए नीचे आएं. यहां फार्मर कार्नर पर सबसे सबसे पहले e-KYC नजर आयेगा. इस पर टैप कर दें.
3. अब एक नया बॉक्स खुल जाएगा. इसमें आप अपना आधार नंबर भर दें. यदि आपने e-KYC करा ली है तो एक मैसेज आएगा. यदि नहीं हुई है तो आगे जैसा आपको निर्देश दिया जाएगा उसे करते जाएं.
-बैंक खाते पर और आधार पर नाम की स्पेलिंग अलग-अलग होने की वजह से आपके पैसे अटक सकते हैं.
-आधार नंबर का सही ना होना एक कारण हो सकता है.
-बैंक खाता संख्या का सही न होना भी पैसे अटकने की वजह हो सकती है.
-जेंडर सही नहीं होने पर जैसी कुछ वजह है जिसके कारण आपकी राशि अटकने के चांस हैं.
Also Read: Indian Railways Updates: UP-बिहार सहित इन यात्रियों को होगा फायदा, रेलवे ने लिया ये फैसला
-यदि आपको ऐसी समस्या है तो आप अपनी दिक्कतों को पीएम किसान पोर्टल के जरिए दूर करने में सक्षम हैं. इसके लिए आपको आधिकारिक लिंक https://pmkisan.gov.in/ को अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर ओपन करना होगा. आपका डिवाइस इंटरनेट से कनेक्ट होना जरूरी है.
-इसके बाद ‘फॉर्मर कॉर्नर’ पर जाकर नीचे ‘हेल्प डेस्क’ वाले विकल्प को चुनने का काम करें.
-आपको किसी समस्या के बारे में बताना है, तो ‘रजिस्टर क्वैरी’ पर क्लिक कर दें.
-इसके बाद फिर अपना आधार नंबर या बैंक खाता संख्या या फिर मोबाइल नंबर भरकर ‘गेट डिटेल्स’ पर क्लिक कर दें.
-अब आपके सामने कई सारे कारण नजर आएंगे जैसे- खाता संख्या सही न हो, जेंडर सही न हो….इनमें से अपनी समस्या को आपको चुनना होगा.
-इसके बाद फिर बॉक्स में अपनी समस्या के बारे में लिखें और कैप्चा कोड भरकर सबमिट करने का काम करें.
-फिर आप ‘Know the Query Status’ पर क्लिक कर दें और फिर आधार नंबर, मोबाइल नंबर या बैंक खाता संख्या डालकर अपनी शिकायत का स्टेटस देख सकते हैं.
योजना से जुड़े लाभार्थियों यानी पात्र किसानों को 12वीं किस्त का इंतजार है. नियमों के हिसाब से 12वीं किस्त के पैसे अगस्त माह से नवंबर महीने के बीच किसानों के खातों में डाले जाते हैं. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में जो बात कही गयी है उसके अनुसार तो सितंबर महीने में ये केंद्र की मोदी सरकार जारी कर सकती है. आपको बता दें कि अब तक पीएम किसान योजना के अंतर्गत 11 किस्त लाभार्थियों के खाते में आ चुके हैं. वहीं, अब 12वीं किस्त जारी की जाएगी. 12वीं किस्त में भी 2 हजार रुपये किसानों के बैंक खाते में भेजे जाएंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.