छात्रा की फोटो से छेड़छाड़ कर ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़ित छात्रा के पिता की शिकायत पर आरोपित युवक मृत्युंजय कुमार को समस्तीपुर के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के कमला बरबट्टा स्थित आवास से दबोचा है. उसके पास से मोबाइल भी जब्त किया है. पुलिस ने उसके पिता मुकेश सिंह को भी हिरासत में लिया है. प्रभारी थानेदार ने मणिभूषण ने बताया कि शिकायत के आलोक में जांच की जा रही है. युवक को पकड़ा गया है.
पूछताछ में मृत्युंजय एक शातिर अपराधी और आर्म्स तस्कर चंदन कुमार का भाई निकला. उसके संबंध हत्या के मामले में जेल में बंद कुख्यात मनीष कुमार से भी अच्छे हैं. पुलिस मृत्युंजय की भी कुंडली खंगाल रही है. इसके खिलाफ मुजफ्फरपुर के अलावा समस्तीपुर, वैशाली, बेगूसराय, लखीसराय आदि जिलों के कई थानों में केस दर्ज है. मृत्युंजय कुमार की गिरफ्तारी की जानकारी मुजफ्फरपुर पुलिस द्वारा सभी थानों को दे दी गयी है.
बताया जाता है कि मृत्युंजय भी आर्म्स तस्करी से जुड़ा हुआ है. इसके मोबाइल में पॉर्न वीडियो, एडिटेड पॉर्न वीडियो, फोटो और कई बड़े से छोटे हथियार के तस्वीर मिले हैं. उस संबंध में पुलिस की विशेष टीम छापेमारी के साथ उससे गहनता से पूछताछ करने में जुटी है.
पुलिस की तफ्तीश में मृत्युंजय ने बताया कि वह एक एप के माध्यम से लड़कियों के व्हाट्सएप नंबर जुटाता था. फिर उस नंबर से लड़कियों के फोटो को डाउनलोड करता था. उसे नग्न लड़की और औरत के फोटो के साथ एडिट करता और पुन: उस लड़की को वह फोटो भेज ब्लैकमेलिंग करता. उससे रुपये की उगाही करता. वह एक दर्जन से अधिक छात्राओं को ब्लैकमेलिंग कर वसूली कर चुका है.
इसके अलावा उसने कई लड़कियों व औरतों के साथ अवैध संबंध भी बना रखा है. इसका प्रमाण भी उसके जब्त मोबाइल से मिला है. मोबाइल में लड़कियों और औरतों के साथ अंतरंग तस्वीरें और वीडियो भी पुलिस को मिले हैं. पुलिस को मृत्युंजय ने बताया है कि सभी तस्वीरें उसकी रिश्तेदारों की ही है. उसकी शादी करीब डेढ़ साल पहले हुई है. पिता ट्रक पर खलासी का नौकरी करते हैं.
जानकारी के अनुसार, केस दर्ज होने के साथ ही केस की आइओ संवेदना स्नेही ने वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर मोबाइल नंबर का सीडीआर निकाला. तफ्तीश के दौरान आरोपित का लोकेशन समस्तीपुर के मुसरीघरारी में मिला. इसके बाद आइओ संवेदना स्नेही ने मुसरीघरारी पुलिस की मदद से उसके घर पर छापेमारी की और वह मिल गया. इसके बाद पुलिस ने उसे व उसके पिता को दबोचा.
पुलिस जब्त मोबाइल की एफएसएल जांच करायेगी. इसके साथ मोबाइल में मिले विभिन्न दर्जनों पॉर्न वीडियो और फोटो की भी जांच होगी. इसके लिए केस की आईओ बहुत जल्द कोर्ट में अर्जी देंगी, ताकि मोबाइल और पॉर्न वीडियो की जांच करायी जा सके. मृत्युंजय के मोबाइल से पुलिस ने एक दर्जन से अधिक संदिग्ध मोबाइल नंबर मिले हैं. इनकी वैज्ञानिक तरीके से सविलांस सेल ने शुरू कर दी है. मोबाइल में खासकर दो दर्जन से अधिक लड़कियों के व्हाट्सएन नंबर भी मिले हैं, जिसकी जांच सर्विलांस सेल से करायी जायेगी.