Shukra Grah Ast 2022: 15 सितंबर को शुक्र सिंह राशि में अस्त होने जा रहे हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार, 15 सितंबर, गुरुवार को दोपहर 02 बजकर 29 मिनट पर अस्त हो जाएंगे. शुक्र का उदय 02 अक्टूबर को होगा.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब भी कोई ग्रह सूर्य के नजदीक जाता है तो उसे ग्रहों के राजा सूर्य अस्त कर देते हैं. 15 सितंबर को सूर्य के पास जाते हुए शुक्र अस्त हो जाएंगे. कहते हैं कि किसी भी ग्रह के अस्त होने से उसके कारक तत्वों में कमी आ जाती है. इसलिए शुक्र के अस्त होने पर उससे मिलने वाले लाभों में कमी आती है.
ज्योतिषीय शास्त्र के मुताबिक, जब कोई ग्रह सूर्य के नजदीक पहुंच जाता है तो वह अस्त हो जाता है. अर्थात उसका प्रभाव कम हो जाता है. इसलिए इन ग्रहों के द्वारा होने वाले शुभ फल नहीं मिलते हैं. शुक्र ग्रह 15 सितंबर को अस्त होंगे. ऐसे में शुक्र अस्त की अवधि में जहां लोगों को कई प्रकार के सुख नहीं मिलेंगे, वहीं उन्हें कुछ नए प्रकार के दुखों का सामना करना पड़ सकता है. इस लिए शुक्र अस्त की अवधि में मिथुन, कन्या, मकर और कुंभ राशि वालों को विशेष सतर्क रहना होगा. इन राशि वालों के कई शुभ कामों में रूकावटे आएँगी. इन्हें धन की हानि हो सकती है. इन्हें अपने खर्चों पर नियन्त्रण रखने की जरूरत होगी.
शुक्र अस्त के दौरान मांगलिक कार्यों नहीं करना चाहिए या शुभ कार्यों को करने से बचना चाहिए. इस समयावधि में विवाह, मुंडन, जनेऊ, गृह प्रवेश जैसे शुभ और मांगलिक कार्यों की मनाही होती है. शुक्र के उदय होने पर इस प्रकार के कार्य शुरू होते हैं.
शुक्र अस्त मेष, वृषभ, कर्क, सिंह, तुला, वृश्चिक, धनु और मीन राशि वालों के लिए सामान्य रहने वाला है. शुक्र अस्त का इन राशियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.
‘ॐ द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः’ का जाप करना चाहिए इससे शुभ फल मिलेगा.