16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tmbu: नहीं उतरी धरातल पर टीएमबीयू की कोई भी योजना, फाइलों में ही सभी प्लान बंद रह गया

विवि का सौंदर्यीकरण के लिए काम होना था. विवि कैंपस के बाहरी क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराना था. ऐसी कई योजना बनायी गयी थी. योजना को लेकर फाइन भी बनी, संबंधित अधिकारी को जिम्मेवारी भी सौंपी गयी. लेकिन फाइल बंद कर दिया गया.

भागलपुर. टीएमबीयू के विकास के लिए कई योजना बनायी गयी थी. सारी योजना फाइलों में ही बंद है. धरातल पर एक भी काम नहीं उतर पाया. विवि के कैंपस को जल, जीवन व हरियाली के तहत ग्रीन कैंपस बनाना था. विवि का सौंदर्यीकरण के लिए काम होना था. विवि कैंपस के बाहरी क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराना था. ऐसी कई योजना बनायी गयी थी. इसे लेकर पूर्व कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता ने निर्देश दिया था. योजना को लेकर फाइन भी बनी, संबंधित अधिकारी को जिम्मेवारी भी सौंपी गयी. लेकिन फाइल बंद कर दिया गया. अब वर्तमान कुलपति प्रो जवाहर लाल ने भी अतिक्रमण सहित कई योजना को धरातल पर उतारने का अधिकारियों को निर्देश दिया है. उन्होंने ने भी विवि के विकास को लेकर कई योजना बनाये हैं. इसके लिए अधिकारियों को भी निरीक्षण के दौरान जिम्मेवारी भी सौंपे है. ऐसे में योजना का काम पूरा कब होगा. आने वाले दिन ही बतायेगा.

विवि में योजना की हालत

विवि कैंपस व टिल्हा कोठी में किये गये पौधरोपण का अता-पता नहीं. जल, जीवन व हरियाली के तहत विवि को ग्रीन कैंपस बनाने के लिए बड़ी संख्या में परिसर व टिल्हा कोठी में पौधरोपण एनएसएस के माध्यम से किया गया था. एक साल बीतने के बाद जिस स्थान पर पौधरोपण किया गया था. पौधे का अता-पता नहीं है.

शहर के सीमा पर नहीं लगा विवि का लोकेशन गाइड मैप –

शहर में प्रवेश करने वाले सीमा पर विवि का लोकेशन गाइड मैप लगाया जाना था. इसे लेकर जगह चिह्नित करना था. लेकिन इस दिशा में विवि स्तर से कोई काम आगे नहीं बढ़ पाया.

विवि में लगा सोलर प्लेट से नहीं मिल रहा बिजली –

विवि में सरकारी योजना से लगा सोलर प्लेट महज सफेद हाथी बनकर रह गया है. इससे पूर्ण रूप से बिजली नहीं मिल पा रहा है. बताया जा रहा है कि सोलर प्लेट पर पॉवर अधिक नहीं होने से प्रशासनिक भवन में पूरी तरह बिजली का सप्लाई नहीं हो पाता है. ऐसे में विवि को बिजली विभाग से बिल व जेनेरेटर चलाने के लिए हजारों रुपये खर्च करने पड़ रहे.

विवि व पीजी कैंपस का नहीं हुआ सौंदर्यीकरण –

विवि व पीजी कैंपस का सौंदर्यीकरण किया जाना था. इसके तहत विवि स्थित गॉर्डेन को वाटिका में तब्दील करना था. वहीं, सभी पीजी कैंपस का सौंदर्यीकरण किया जाना था. ताकि पीजी कैंपस आकर्षक दिखे. इसकी भी फाइल विवि में बंद हो चुकी है.

विवि कैंपस के बाहरी हिस्सा से नहीं हटा अतिक्रमण –

विवि कैंपस के बाहरी हिस्सा बाहरी लोगों द्वारा अतिक्रमण कर रखा है. दुकान से लेकर चार पहिया वाहन रखने के लिए विवि की जमीन को घेर कर रखा हुआ है. पूर्व कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता ने भी विवि की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया था. लेकिन इस दिशा में काम आगे नहीं बढ़ पाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें