21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: बंगाल का कपड़ा व्यवसायी एक किलो म्यांमार Gold के साथ गिरफ्तार, जाने कैसे पुलिस के चढ़ा हत्थे

मुजफ्फरपुर जंक्शन पर राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआइ) और रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स(आरपीएफ) की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए एसी कोच से एक किलो विदेशी सोना की बिस्किट जब्त किया है.

मुजफ्फरपुर जंक्शन पर राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआइ) और रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स(आरपीएफ) की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए एसी कोच से एक किलो विदेशी सोना की बिस्किट जब्त किया है. डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जानेवाली 15909 अवस असम एक्सप्रेस के एसी फस्ट क्लास के बर्थ संख्या 43 पर सवार दुकानदार मनीष कुमार उर्फ महेश कुमार के पास से बिस्किट बरामद किया. तस्कर मनीष अपने पैर में पहने मोजा में म्यांमार से अयातित सोने की बिस्कूट छिपाकर रखा था. जिसे दिल्ली में डिलिवरी करना था. मनीष कुमार उर्फ महेश कुमार बंगाल के जयगांव निवासी कपड़ा का दुकान है. इसबीच डीआरआइ को भनक लग गयी और मनीष को दबोच लिया. फिलहाल डीआरआइ उससे पूछताछ कर रही है. गुरुवार को कोर्ट में पेश करेगी.

कपड़ा के कारोबार के आड़ में करता है तस्करी

सूत्रों की माने तो मनीष उर्फ महेश बंगाल के अलीद्वारा जिले के जयगांव का रहने वाला है. वहीं कपड़े का कारोबार करता है. साथ ही कपड़ा दुकान की आड़ में विदेशी सोने की तस्करी भी करता है. जब्त सोना म्यांमार से भारत लाया गया था. इसके बाद मनीष उसे लेकर दिल्ली जा रहा था. मनीष के पास से एक टिकट भी मिला है. जो डिब्रूगढ़ से दिल्ली तक का था. वह उसकी के नाम से कटा हुआ था.

दिल्ली के अलावा दूसरे प्रदेशों में भी पहुंचा चुका है सोना

सूत्रों की माने तो मनीष इससे पहले भी ट्रेन से सोना का बिस्कूट कई प्रदेश में पहुंचा चुका है. 10-15 फीसदी कमीशन पर पर काम करता है. बताया जाता है कि मनीष के पास से छह सोने की बिस्किट बरामद की गयी. इसका वजह करीब एक किलो आंका गया. भारतीय बाजार में इसकी कीमत करीब 51 लाख 84 हजार से अधिक आंकी गयी है. छापेमारी दल में डीआरआइ के अलावा आरपीएफ पोस्ट मुजफ्फरपुर के प्रभारी पीएस दूबे, रामबदन यादव, सुभाष पांडेय, एलबी खान, मदन कुमार झा आदि शामिल थे.

एक सप्ताह में डीआइआइ को मिली दूसरी कामयबी

डीआरआइ के अधिकारियों ने बताया कि इस सप्ताह डीआरआइ को दूसरी बड़ी सफलता मिली है. इससे पूर्व डीआरआइ की क्षेत्रीय टीम ने गायघाट के मैठी टॉल प्लाजा के समीप से 58 लाख का गांजा के साथ यूपी के बरेली निवासी तीन तस्करों को भी दबोचा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें