23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: बेगूसराय गोलीकांड से लेकर सुधाकर सिंह और प्रशांत किशोर पर भी बोले CM नीतीश, जानें क्या कुछ कहा

Bihar Politics: सीएम नीतीश कुमार से मीडिया ने बेगूसराय गोलीकांड पर सवाल किया तो उन्होंने जांच की बात कही. साथ ही प्रशांत किशोर से लेकर पवन वर्मा से मुलाकात के सवालों पर भी उन्होंने जवाब दिए.

Bihar Politics: बेगूसराय में गोलीबारी कांड पूरे देश के सुर्खियों में बना हुआ है. इस तरह का बिहार में यह पहली घटना है. लेकिन, अब तक गोलीबारी में शामिल अपराधियों को गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. वहीं, इस घटना को लेकर सीएम नीतीश कुमार से मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने जांच की बात कही. साथ ही प्रशांत किशोर से लेकर पवन वर्मा से मुलाकात के सवालों पर भी उन्होंने जवाब दिए. इसके अलावा, उन्होंने मंत्री सुधाकर सिंह के मामले पर कहा कि मैं तो खुद मामले की जानकारी लेना चाहता था. लेकिन, वो बैठक से चले गए.

‘अलर्ट होकर मामले की जांच की जा रही है’

बेगूसराय में गोलीबारी कांड पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि ने इस तरह की घटना पहले कभी नहीं हुई है. अब एक-एक बिंदुओं पर जांच की जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी कुछ भी बोलना उचित नहीं है. लापरवाही बरतने पर 7 पुलिसकर्मियों को संस्पेड भी कर दिया गया है. मामले में सूचना मिलते ही कल ही घटना की पूरी जानकारी ली. अब अलर्ट होकर मामले की जांच की जा रही है.

‘प्रशांत किशोर से नहीं हुई कोई खास बातचीत’

वहीं, मीडिया के प्रशांत किशोर से मुलाकात के सवाल पर सीएम ने कहा कि कोई खास बातचीत नहीं हुई है. साथ आने के बात पर उन्होंने कहा कि उनसे ही पूछ लीजिए क्या बात हुई है. वहीं, पवन वर्मा की मुलाकात पर कहा कि वो मिलने के लिए बोले थे. उन्होंने कहा था कि आप ठीक काम किए हैं तो मुलाकात हुई. वे तो हमारे पुराने परिचित हैं. समान्य बातचीत हुई है.

‘मंत्री सुधाकर सिंह बैठक से चले गए’

मंत्री सुधाकर सिंह के सवाल पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने एक बयान दिया था. उनसे पूछा था कि हुआ क्या है? अधिकारियों को मामले की जांच के लिए बोल भी दिया था. लेकिन, वो सीधे बैठक से चले गए. इस संबंध में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से आपलोग पूछ सकते हैं. वहीं, कृषि विभाग में अनियमितता के आरोप पर उन्होंने कहा कि मैं खूद उस विभाग को देखता रहता हूं. अभी ही सूखे और बाढ़ को लेकर कई बार सर्वे भी किया. सरकार इसमें किसनों को मदद भी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें