29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Library for Guru Dutt : केरल के मालाबार क्रिश्चयन काॅलेज में गुरुदत्त पर पुस्तकालय

मालाबार क्रिश्चियन कॉलेज के पुस्तकालय में क्रिकेट और हिंदी सिनेमा पर आधारित कई पुस्तकें हैं, जो इस पुस्तकालय को खास बनाती हैं. कॉलेज का हिंदी मूवी क्लब भी काफी सक्रिय है.

केरल के मालाबार क्रिश्चियन कॉलेज के पुस्तकालय में बाॅलीवुड के महान निर्देशक और अभिनेता गुरुदत्त पर एक पुस्तकालय बनाया गया है, जहां उनके फिल्मों और उनके जीवन पर आधारित पुस्तकों को संग्रहित किया गया है. कालीकट में स्थित यह पुस्तकालय कई मायनों में अनूठा है.

खास है पुस्तकालय

मालाबार क्रिश्चियन कॉलेज के पुस्तकालय में क्रिकेट और हिंदी सिनेमा पर आधारित कई पुस्तकें हैं, जो इस पुस्तकालय को खास बनाती हैं. कॉलेज का हिंदी मूवी क्लब भी काफी सक्रिय है. पुस्तकालय में बॉलीवुड लाइब्रेरी और हिंदी फिल्म क्लब दोनों की स्थापना प्रो वशिष्ठ ने की है, जो इतिहास विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर हैं.

गुरुदत्त पर यहां कई किताबें हैं

प्रो वशिष्ठ ने गुरुदत्त पर यहां कई किताबें एकत्र की हैं. गुरुदत्त की किताबों में स्क्रिप्ट और उनकी आत्मकथाएं भी शामिल हैं. गुरुदत्त के फिल्मों की स्क्रिप्ट सिनेमा के छात्रों के लिए एक अनमोल तोहफा है.

2024-2025 में गुरुदत्त की जन्मशती

प्रो वशिष्ठ ने कहा कि गुरुदत्त पुस्तकालय भारतीय सिनेमा के प्रतीक के लिए एक श्रद्धांजलि होगी, वह भी तब जब पूरा देश वर्ष 2024-2025 में गुरुदत्त की जन्मशती मनाएगा.

गुरुदत्त भारतीय सिनेमा के लीजेंड

गुरुदत्त भारतीय सिनेमा के लीजेंड हैं. उनकी फिल्मों ने भारतीय सिनेमा को नयी दिशा दी. साहब बीबी और गुलाम, प्यासा, कागज के फूल जैसी फिल्में भारतीय सिनेमा की धरोहर हैं. गुरुदत्त का वास्तविक नाम वसंत कुमार पादुकोण था. उन्होंने 1950-60 के दशक में कई उल्लेखनीय फिल्में बनायीं.

Also Read: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ पहली बार इस प्रोजेक्ट में दिखेंगे साथ, तस्वीरें हुईं वायरल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें