15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Agniveer Yojana: धनबाद के 225 अभ्यर्थी हुए मेडिकली फीट, आज गिरिडीह जिला की होगी बहाली

अग्निवीर योजना के तहत रांची के मोरहाबादी स्थित आर्मी ग्राउंड में सेना भर्ती का आयोजन किया जा रहा है. मंगलवार को धनबाद के 225 अभ्यर्थी मेडिकली फीट पाये गये हैं, वहीं, आज (बुधवार) को गिरिडीह जिला के अभ्यर्थियों की बहाली होगी.

Jharkhand News: रांची के मोरहाबादी स्थित अार्मी ग्राउंड में अग्निवीर योजना (Agniveer Yojana) के तहत सेना भर्ती (Army Recruitment) का आयोजन किया गया है. सोमवार को धनबाद के 3061 अभ्यर्थियों ने दौड़ में भाग लिया. उनमें 396 अभ्यर्थी का चयन हुआ. उन 396 अभ्यर्थियों में 225 अभ्यर्थी मेडिकल में फीट पाये गये हैं. अब वे लिखित परीक्षा में शामिल होंगे. संबंधित जिला के अभ्यर्थियों का दौड़ व अन्य फिजिकल टेस्ट में चयन होने के बाद मेडिकल टेस्ट लिया जाता है. अगले दिन उन्हें टेस्ट का रिजल्ट बताया जाता है.

मंगलवार को चतरा और देवघर के 3700 अभ्यर्थियों ने भाग लिया

सोमवार को धनबाद के अभ्यर्थी दौड़ में भाग लिए थे. इसलिए मंगलवार को उक्त अभ्यर्थियों का मेडिकल का रिजल्ट बताया गया. इधर, मंगलवार को चतरा और देवघर के 3700 अभ्यर्थियों ने भाग लिया. उनमें 475 अभ्यर्थी दौड़ व अन्य फिजिकल टेस्ट में सफल हुए. मंगलवार को भी 61 अभ्यर्थियों को डेट ऑफ बर्थ तथा नकली प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने के कारण निष्कासित किया गया. उनमें कई अभ्यर्थियों ने दूसरे राज्य का प्रमाणपत्र दिया था.

आज गिरिडीह जिला के अभ्यर्थियों की होगी बहाली

14 सितंबर को गिरिडीह जिला के अभ्यर्थियों की बहाली होगी. 5000 अभ्यर्थी ने बहाली के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है.  गौरतलब है कि अग्निपथ योजना के तहत देशभर में अग्निवीरों की बहाली हो रही है. उसके तहत झारखंड के 24 जिला के लिए बहाली का अायोजन किया गया है. बहाली पांच सितंबर से शुरू हुआ है जो 22 सितंबर तक रांची के मोरहाबादी स्थित आर्मी ग्राउंड में चलेगा. इससे पहले रविवार को गुमला और पश्चिमी सिंहभूम के 3178 अभ्यर्थी दौड़ में शामिल हुए थे. इनमें से 404 का चयन हुआ.

Also Read: झारखंड खेल नीति 2022 : CM हेमंत सोरेन ने खिलाड़ियों को दिया तोहफा, मिलेगी 50 हजार रुपये की मदद

कई अभ्यर्थी बना रहे नकली प्रमाण पत्र

सेना बहाली निदेशक कर्नल राकेश कुमार ने बताया कि उम्र घटने के लिए कई अभ्यर्थी नकली प्रमाण पत्र बना रहे हैं या कम उम्र करने के लिए दोबारा मैट्रिक का परीक्षा देकर घटा हुआ उम्र वाला प्रमाण पत्र लेकर आ रहे हैं. ऐसा करनेवाले 48 अभ्यर्थियों को भी निष्कासित किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें