23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Agra: एत्माद्दौला क्षेत्र में बेखौफ बदमाश, 3 हफ्ते के अंदर 4 चैन स्नेचिंग की वारदात को दिया अंजाम

Agra Crime news पिछले तीन हफ्ते में एत्माद्दौला क्षेत्र की दो चौकी क्षेत्र में एक चैन स्नैचिंग की वारदात और तीसरी चौकी क्षेत्र में दो चैन स्नैचिंग की वारदात हो चुकी है. लेकिन क्षेत्रीय पुलिस अभी भी कोई गंभीरता नहीं दिखा रही है.

Agra Crime news: ताजनगरी में क्राइम रेट लगातार बढ़ता चला जा रहा है. आगरा के एसएसपी द्वारा भ्रष्टाचारी पुलिसकर्मियों पर की गई कार्रवाई का भी कोई फायदा होते नहीं दिख रहा है. लगातार अपराधियों के हौसले जिले में बुलंद है. और किसी ना किसी घटना को कारित करने में लगे हुए हैं. बात जिले के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र की की जाए तो तीन हफ्ते में कई छोटी मोटी घटनाएं और चार चैन स्नैचिंग की वारदात को अपराधियों ने अंजाम दिया है.

पिछले तीन हफ्ते में एत्माद्दौला क्षेत्र की दो चौकी क्षेत्र में एक चैन स्नैचिंग की वारदात और तीसरी चौकी क्षेत्र में दो चैन स्नैचिंग की वारदात हो चुकी है. लेकिन क्षेत्रीय पुलिस अभी भी कोई गंभीरता नहीं दिखा रही है. अपराधियों द्वारा की जा रहीं वारदात के चलते लोगों में लगातार भय का माहौल है. थाना एत्माद्दौला में लगातार कई वारदातों से क्षेत्रीय लोगों में भय व्याप्त हो गया है. हम आपको बता दें विगत 30 अगस्त को थाना एत्माद्दौला की ट्रांस यमुना चौकी क्षेत्र में ब्लॉक चौराहे के पास अपनी बेटी के साथ घर जा रही महिला से देर शाम चैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया गया.

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई. लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा है. वहीं एत्माद्दौला क्षेत्र की नुनिहाई चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ट्रांस यमुना कॉलोनी फेस टू में 5 सितंबर को कृष्णा गोल्ड निवासी अनीता पराशर के साथ उत्तम हॉस्पिटल के पास चैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया गया. इस वारदात में भी पुलिस लगातार जांच पड़ताल में जुटी है और आरोपियों की तलाश कर रही है लेकिन अभी तक आरोपी नहीं पकड़े गए.

Also Read: UP Weather News: आखिरी वक्त में मानसून फिर एक्टिव, यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

वहीं तीसरी घटना भी थाना एत्माद्दौला क्षेत्र की ट्रांस यमुना कॉलोनी फेस वन में 12 सितंबर की देर शाम को घटी. जिसमें कपड़े की दुकान में काम करने वाली रेखा निवासी इंद्रा नगर ट्रांस यमुना फेस वन के हनुमान पार्क में किसी काम से गई थी. इस दौरान पीछे से आए बाइक सवार ने युवती के गले पर झपट्टा मारा और उसकी चेन तोड़कर व युवती को धक्का देकर फरार हो गए. युवती ने घटना की सूचना क्षेत्रीय पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर जांच पड़ताल करने में जुट गई. लेकिन सीसीटीवी फुटेज देखने पर पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं आया.

चौथी घटना मंगलवार 13 सितंबर को चौकी मंडी समिति क्षेत्र के महावीर नगर में शाम करीब 7:30 पर हुई. जहाँ पचोखरा निवासी लक्ष्मी अपने रिश्तेदार के यहाँ आई थी और पैदल वापस लौट रही थी. उसी समय बाइक सवार बदमाशों ने उसके गले पर झपट्टा मारा और चैन तोड़कर ले गए. जिसके बाद महिला के शोर मचाने पर भीड़ एकत्रित हो गई और घटना की जानकारी पुलिस को दे दी. लेकिन गनीमत रही कि महिला की चेन सोने की नहीं थी बल्कि नकली थी.

थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में विगत 3 हफ्तों में चार चैन स्नैचिंग की वारदात के अलावा कई और भी घटनाएं घटी. जिसमें बाइक चोरी, साइकिल चोरी व अन्य कई वारदात शामिल है. अभी कुछ समय पहले ही आगरा के एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने चौकी फाउंड्री नगर स्टाफ पर बड़ी कार्रवाई की थी. क्योंकि चौकी फॉउंड्री नगर का स्टाफ भ्रष्टाचार के मामले में लिप्त पाया गया था. ऐसे में एसएसपी लगातार जिले के भ्रष्ट पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई कर रहे हैं. लेकिन कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है. अपराधियों में पुलिस का डर बिल्कुल भी नहीं दिखाई दे रहा. और इसी वजह से थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में पिछले तीन हफ्ते में चार चैन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दिया गया है.

ट्रांस यमुना कॉलोनी फेस 1 में पिछले 2 हफ्ते में दो चैन स्नैचिंग की वारदात हुई. वहीं आपको बता दें कि क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि चौकी क्षेत्र की पुलिस क्षेत्र में कहीं भी गश्त नहीं करती है. वहीं ट्रांस यमुना फेस वन क्षेत्र में बाल विहार पार्क और कई ऐसे पार्क है जहां पर रोजाना अराजक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. शाम होते ही अराजक तत्व पार्क में नशेबाजी व अन्य गैर कानूनी हरकतों को अंजाम देते हैं. बाल विहार पार्क में कई बार युवाओं के गुटों में कई बार मारपीट भी हुई है लेकिन फिर भी पुलिस इस पार्क की तरफ कोई ध्यान नहीं देती.

रिपोर्ट – राघवेन्द्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें