22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pitru paksha 2022: पिंडदानियों को RPF ने गया रेलवे स्टेशन पर 139 की दी जानकारी, समस्या होने पर करें डायल

पितृपक्ष मेला को लेकर गया रेलवे स्टेशन पर काफी भीड़ बढ़ गयी है. आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने तीर्थयात्रियों को मोबाइल के 139 डायल कर हर विधियों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि इस नंबर को डायल करने के लिए आप लोगों को भरपूर सहयोग किया जायेगा.

गया. पितृपक्ष मेला को लेकर गया रेलवे स्टेशन पर काफी भीड़ बढ़ गयी है. हर दिन ट्रेनों से 15 से 20 हजार तीर्थयात्री जंक्शन पर उतार रहे है. इसके लेकर आरपीएफ व रेल पुलिस की टीम हर तरफ तैनात है. यात्रियों को जागरूक करने के लिए आरपीएफ की टीम ने मंगलवार को जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान हेल्प लाइन नंबर 139 के बारे में विस्तार पूवर्क जानकारियां दी.

139 डायल कर सूचना दें सकते हैं

आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने तीर्थयात्रियों को मोबाइल के 139 डायल कर हर विधियों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि इस नंबर को डायल करने के लिए आप लोगों को भरपूर सहयोग किया जायेगा. जंक्शन आने-जानेवाले रेलयात्रियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी होगी तो 139 डायल कर सूचना दें सकते हैं. आरपीएफ इंस्पेक्टर लाउडस्पीकर के माध्यम से यात्रियों को सुरक्षित यात्रा करने,चलती गाड़ी में न चढ़ने और न उतरने, यात्रा के दौरान सहायता के लिए गाड़ियों/स्टेशन परिसर में कोई लावारिस वस्तु/सामान दिखने या कोई आपराधिक गतिविधि दिखने पर रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 का उपयोग कर रेलवे को सूचित करें.

यात्रियों को किया जागरूक

इंस्पेक्टर ने रेलयात्रियों से अपील करते हुए कहा कि पायदान पर बैठ कर यात्रा न करे,अनाधिकृत रूप से रेलवे ट्रैक पार न करे,सदैव स्टेशन पर एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए फुट ओवरब्रिज का प्रयोग करे,बिना उचित और पर्याप्त कारण के गाड़ियों में चेन पुलिंग न करे, नशाखुरानी से बचाव, मानव/बाल तस्करी व यात्री संबंधित अन्य अपराधों के संबंध में यात्रियों को जागरूक किया गया. साथ ही गया स्टेशन पर लगे पीए सिस्टम के माध्यम से अनाउंसमेंट कराते हुए भी उपरोक्त के संबंध में यात्रियों को जागरूक किया गया. इस मौके पर आरपीएफ सब इंस्पेक्टर पूनम कुमारी सहित अन्य जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें