जमशेदपुर शहर में जब भी तेज बारिश होती है, तो MGM अस्पताल के बर्न यूनिट में भर्ती मरीजों की सांस फूलने लगती है. इसका मुख्य कारण है कि बारिश होने के कारण वार्ड में पानी भर जाना है. जिससे मरीजों को परेशानी होती है. मंगलवार को तेज बारिश के कारण वार्ड पानी से लबालब हो गया. नाली का पानी बर्न वार्ड के गेट से अंदर तक लबालब भर गया.
#WATCH | Jharkhand: Heavy rains that lashed the city, led to water clogging at the burn care unit of MGM Medical College and Hospital in Jamshedpur.
— ANI (@ANI) September 13, 2022
It forced the patients and their attendants to remain confined to their beds for a long time. pic.twitter.com/12YCt0goSb
इस संबंध में विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ ललित मिंज ने बताया कि इसको लेकर कई बार अधीक्षक सहित विभाग को भी इसकी जानकारी दी गयी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. बर्न यूनिट क्रिटिकल केयर यूनिट होता है. उसमें पानी भरने एवं गंदगी होने से मरीजों को इंफेक्शन होने का डर है. इस समय चार से ज्यादा मरीज यहां भर्ती हैं.
इधर, एमजीएम अस्पताल में लगातार हो रहे कार्य को देखने के लिए मंगलवार को देर रात अस्पताल पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले एमजीएम अस्पताल के बर्न यूनिट को देखा जहां बरसात का पानी भर गया है. जिसके कारण मरीजों को परेशानी हो रही है. उन्होंने देखा कि बर्ड के अगल-बगल बनी सभी नाली जाम है जिसके कारण नाली का पानी वार्ड में अंदर जा रहा है. उसके बाद अस्पताल के शीतगृह, इमरजेंसी सहित अस्पताल में हो रहे कार्य को देखने के साथ होमगार्ड जवानों के हाजिरी का रजिस्टर को चेक किया. इसके साथ ही होमगार्ड के जवानों को कई दिशा निर्देश दिया.
एमजीएम अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों को गुणवत्ता युक्त खाना नहीं मिल रहा है. इसकी जानकारी एडीएम लॉ एंड ऑर्डर एनके लाल द्वारा अधीक्षक को दी गयी. मरीजों ने उनको बताया कि दाल में काफी पानी रहता है और समय पर खाना भी नहीं मिलता है. इसे लेकर अधीक्षक ने एजेंसी के कर्मचारियों को बुलाकर उसको फटकार लगाते हुए चेतावनी दी और कहा कि मरीजों को गुणवत्ता युक्त खाना दें, नहीं तो कार्रवाई की जायेगी. अधीक्षक डॉ रवींद्र कुमार ने बताया कि एजेंसी के कर्मचारियों को बुलाकर सही से खाना देने के लिए कहा गया है.