16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BCCI ने की एशिया कप की समीक्षा, बीच के ओवरों में धीमी बल्लेबाजी चिंता का विषय

बीसीसीआई ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम चयन की बैठक में एशिया कप की समीक्षा भी की. इसमें देखा गया कि टीम कहां कमजोर पड़ रही है. लोगों ने कहा कि बीच के ओवरों में धीमी गति से रन बनना चिंता का विषय है. इसे ठीक करना होगा. बैठक में संजू सैमसन के नाम पर कोई चर्चा नहीं की गयी.

नयी दिल्ली : अगले महीने 16 अक्टूबर से शुरु होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप से पूर्व भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की एशिया कप को लेकर हुई समीक्षा बैठक में सात से लेकर 15 ओवर के बीच भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर चिंता जतायी गयी. भारत विश्व कप में अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में खेलेगा. बीसीसीआई ने सोमवार को विश्व कप तथा 20 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले छह टी20 मैचों के लिए टीम घोषित की.

टीम के खराब प्रदर्शन पर हुई चर्चा

टीम चयन के अलावा हालांकि बैठक में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह तथा राष्ट्रीय चयन समिति ने एशिया कप के दौरान राष्ट्रीय टीम के खराब प्रदर्शन पर भी चर्चा की. बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘हां, एशिया कप के प्रदर्शन पर चर्चा की गयी. निश्चित तौर पर समस्याओं की बजाये समाधान पर ध्यान दिया गया तथा इस पर चर्चा हुई कि टी20 विश्व कप के दौरान किन क्षेत्रों में सुधार की जरूरत है.’

Also Read: ICC T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप में ये स्टार खिलाड़ी बनायेंगे भारत को चैंपियन, देखें पूरी टीम इंडिया
कुछ खिलाड़ियों को जरूरत के अनुसार बदलना होगा खेल

सभी ने इस पर सहमति जतायी की बेहतर टीमों के खिलाफ भारत का बीच के ओवरों में अपनाया गया रवैया चिंता का विषय है और एशिया कप में इससे टीम को नुकसान हुआ. अधिकारी ने कहा, ‘बीच के ओवरों में बल्लेबाजी एक मुद्दा था विशेषकर सातवें से लेकर 15 ओवर के बीच बल्लेबाजी जिसमें एशिया कप में हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. टीम थिंक टैंक इससे अवगत है और हमारे पास कुछ विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं जो टीम की जरूरतों के अनुसार अपना खेल बदल सकते हैं.’

सात से 15वें ओवर में रन गति कम

यदि सातवें से लेकर 15वें ओवर के बीच भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर गौर करें तो पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने नौ ओवरों में 59 रन बनाए और तीन विकेट गंवाये. यहां तक कि हांगकांग के खिलाफ भी इन ओवरों में केवल 62 रन बने जबकि पाकिस्तान के खिलाफ सुपर चार के मैच में भी इन ओवरों में 62 रन बनाये गये और इस बीच भारत ने एक विकेट खोया. इन नौ ओवरों में भारत ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन श्रीलंका के खिलाफ किया. तब इन ओवरों में 78 रन बने थे.

Also Read: ICC T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा, देखें कौन अंदर, कौन बाहर
संजू सैमसन के नाम पर नहीं हुई चर्चा

चयन समिति की बैठक से पहले चर्चा थी कि ऋषभ पंत की जगह संजू सैमसन को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया जा सकता है लेकिन उनके नाम पर चर्चा तक नहीं की गयी. बीसीसीआई सूत्रों ने कहा, ‘संजू दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में खेलेगा क्योंकि चयनकर्ता जिंबाब्वे दौरे के बाद निरंतरता बनाये रखना चाहेंगे. इसके अलावा पंत को बाहर करने पर चर्चा नहीं हुई. वह शीर्ष क्रम में बाएं हाथ का एकमात्र बल्लेबाज है और जब उसका बल्ला चलता है तो वह अपने दम पर मैच जीत सकता है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें