14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Durga Puja 2022: देवघर के कृष्णापुरी दुर्गापूजा पंडाल में दिखेगी राजस्थान के आमेर दुर्ग की झलक

दुर्गापूजा को लेकर पंडालों का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. बाबानगरी में भी इसकी चहल-पहल शुरू हो गयी है. श्रीकृष्णापुरी सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की ओर से इस बार जयपुर के आमेर दुर्ग का प्रारूप पंडाल में देखने को मिलेगी. इसकी तैयारी में सभी जुट गये हैं.

Durga Puja Pandal: कोविड महामारी के बुरे दौर से उबरने के दो साल बाद अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट आयी है. कोविड गाइडलाइन में छूट मिलने पर पर्व त्योहारों की रौनक वापस लौटने लगी है. श्रावणी मेला के बाद देवघर में दुर्गा पूजा का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया जाता है. इस साल देवघर की सभी पूजा समितियां पूरे उत्साह के साथ दुर्गापूजा (Durga Puja 2022) को वृहद रूप देने की तैयारी में जुट गयी है.

दुर्गापूजा पंडाल: जयपुर के आमेर दुर्ग की थीम पर दिखेगा भव्य पंडाल

श्रीकृष्णापुरी सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति का यह 20वां साल है. कृष्णापुरी में समिति द्वारा पूजा वैष्णव पद्धति से पूजा की जाती है. लगातार कई सालों से समिति एक से बढ़कर एक आकर्षक पंडाल का निर्माण करा रही है. यहां माता की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाती है. विद्युत सज्जा यहां का विशेष आकर्षण होता है. इस बार जयपुर के आमेर दुर्ग की थीम पर इस साल भव्य पंडाल बनाया जा रहा है.

Also Read: Indian Railways News: दुर्गापूजा से पहले ट्रेनों में बढ़ी भीड़, रिजर्वेशन में लंबी वेटिंग

50 लाख रुपये होंगे खर्च

सुनील कुमार सिंह की देखरेख में कोलकाता के कुशल कलाकार पंडाल, प्रतिमा, लाइट एवं साज-सज्जा कार्य कराने में लगे हुए हैं. इस वर्ष पूजा का अनुमानित बजट 45 से 50 लाख रखा गया है. पिछले साल ही समिति द्वारा दुर्गापूजा स्थल के अलावे ठीक बगल में 4000 वर्गफीट अतिरिक्त जमीन खरीदी गयी है. पूजा समिति के अध्यक्ष राजेश सिंह की अध्यक्षता में इस वर्ष भी पूजा का भव्य आयोजन हो रहा है. समिति के सभी पदाधिकारी, सदस्य एवं मोहल्लेवासी मिलकर पूजा के आयोजन में लगे हैं. पूजा समिति की ओर से सप्तमी पर पेड़ा, फल आदि, अष्टमी पर तसमै, नवमी को देशी घी से तैयार हलवा का महाभोग एवं दशमी को तेहरी का वितरण किया जायेगा. समिति ने भक्तों से पूजा पंडाल व आसपास स्वछता बनाये रखने में सहयोग करने की अपील की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें