13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद में पांच डिसमिल जमीन के लिए व्हाट्सऐप पर दिया तीन तलाक

महज पांच डिसमिल जमीन के लिए शौहर द्वारा व्हाट्सऐप पर तीन तलाक देने का मामला प्रकाश में आया है. चासनाला आजाद नगर की रहनेवाली पीड़िता आदिफा फातिमा ने एसएसपी संजीव कुमार से इस बाबत शिकायत की.

Dhanbad News : महज पांच डिसमिल जमीन के लिए शौहर द्वारा व्हाट्सऐप पर तीन तलाक देने का मामला प्रकाश में आया है. चासनाला आजाद नगर की रहनेवाली पीड़िता आदिफा फातिमा ने एसएसपी संजीव कुमार से इस बाबत शिकायत की. उसने बताया कि तीन माह पहले उसके पति अयुब के खिलाफ महिला थाने में मामला दर्ज कराया था. महिला थाना से पति को हाजिर होने का नोटिस भेजने के बावजूद वह हाजिर नहीं हुआ.

साल 2016 में हुआ था निकाह

आदिफा फातिमा का निकाह साल 2016 में पुरुलिया के रहने वाले अयुब से हुआ था. उसको दो बच्चे हैं. शादी के बाद कुछ साल तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा. बाद के दिनों में ससुराल वालों की नजर उसके पिता की पांच डिसमिल जमीन पर टक गयी. अयुब जमीन के लिए उस पर दबाव बनाने लगा. उसके साथ मारपीट करता. पति की प्रताड़ना से त्रस्त होकर आदिफा फातिमा अपने पिता के घर चासनाला आ गयी. करीब तीन माह पहले उसके पति अयुब ने व्हाट्सऐप पर तीन तलाक लिखकर भेज दिया. आरोप है कि पति दूसरी शादी करने की फिराक में है.

पति के साथ भैंसुर व ननदोई भी करते थे आदिफा से मारपीट

आदिफा फातिमा ने एसएसपी को बताया कि उसके पिता अब्दुल रब की पांच डिसमिल जमीन दहेज के रूप में ससुराल वाले लेना चाहते हैं. अयुब के साथ उसके भैंसुर जसीम मौलाना व ननदोई मेहराज मारपीट किया करते थे. कई दिनों तक उसे भूखा रखा गया. तंग आकर वह अपने मायके आ गयी. मायके आने के बाद एक दिन पति अयुब ने अपने मोबाइल से तीन तलाक का मैसेज व्हाट्सऐप किया. जब उसने ससुराल फोन किया तो पता चला कि अयुब दूसरी शादी करने की तैयारी में है.

एयरलिफ्ट कर दिल्ली एम्स ले जाये गये भौंरा ओपी प्रभारी

दुर्गापुर के मिशन हॉस्पिटल में भर्ती भौंरा आउटपोस्ट प्रभारी हिमांशु कुमार को साेमवार को एयर एंबुलेंस से दिल्ली एम्स ले जाया गया. वह पिछले 17 दिन से वहां इलाजरत थे. बीते 25 अगस्त को सिंदरी में उपद्रवियों के हमले में सब इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गये थे. उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था. आठ सितंबर को हिमांशु कुमार को होश आया. लेकिन रिकवरी रेट अच्छा नहीं होने के कारण राज्य सरकार व धनबाद पुलिस की पहल पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एम्स भेजा गया. एसएसपी संजीव कुमार ने पत्रकारों को बताया कि सोमवार की दोपहर 12 बजे के करीब हिमांशु को एयरलिफ्ट किया गया. घायल दारोगा के साथ उनके भाई और धनबाद पुलिस के एक जवान को भी भेजा गया है. वहीं परिवार के अन्य सदस्यों के दिल्ली जाने की व्यवस्था राज्य सरकार कर रही है.

होश में आने पर भी ब्रेन नहीं कर रहा रिस्पॉन्स

25 अगस्त की रात में ही मिशन हॉस्पिटल के न्यूरो सर्जन डॉ गोपी किशन व डॉ सत्यजीत दास ने हिमांशु कुमार का ऑपरेशन किया था. उनके सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट आयी है. इसी कारण वह बेहोश हो गये थे. ऑपरेशन के बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया. डॉ गोपी किशन के अनुसार, दो दिन पहले हिमांशु को होश आया. बॉडी में मूवमेंट भी दिखा. हालांकि उनका ब्रेन सही से रिस्पॉन्स नहीं कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें