लेह-लद्दाख घूमने का शानदार मौका
साल की शुरुआत करने के लिए लेह एक खूबसूरत जगहों में से एक है. यहां आपको पहाड़ियों का आनंद मिलेगा. साथ ही कई सारे लेक भी देखने को मिलेंगे. लेह भारत में घूमने के लिए एकदम सही ऑफ सीजन डेस्टिनेशन है.
केरल
केरल पृथ्वी के 13 स्वर्गों में से एक माना जाता है. यहां आप लेक और खूबसूरत समंदर का मजा ले सकते हैं. टूरिस्ट यहां कई वॉटर स्पोर्ट्स भी कर सकते हैं. ऑफ सीजन के दौरान यहां आपको मार्शल आर्ट, पारंपरिक खेलों का आनंद ले सकेंगे.
राजस्थान
‘राजाओं की भूमि’ आश्चर्यजनक महलों और शाही पहाड़ी किलों से भरी हुई है राजस्थान में घूमने के लिए कई सारी जगहें हैं. यहां टूरिस्टों को राजाओं की महलों को देखना का मौका मिलेगा. इसके साथ ही ऑफ-सीजन में चमकते रेतीले रेगिस्तान पर बारिश का भी मजा ले सकते हैं.
कच्छ घूमने का मौका
कच्छ घूमने के लिए फरवरी सबसे अच्छा समय है. यहां आप नमक वाले रेत का भरपूर मजा ले सकते हैं. यदि आप दौड़ने के शौकीन हैं, तो आप द आउटडोर जर्नल की ओर से आयोजित ट्रेल मैराथन में भी भाग ले सकते हैं.
मनाली
मार्च एक ऐसा समय है, जब अधिकांश पर्यटक मनाली की बर्फ और ठंड से बचते हैं, ऐसे में यहां जाने का ये वक्त सबसे अच्छा समय माना जाता है. पुरानी मनाली में मार्च में बहुत पारंपरिक तरीके से होली मनाती है. यहां आप ऑर्गेनिक रंगों से होली खेल सकते हैं. इस दौरान हडिंबा मंदिर भी दर्शनार्थियों के लिए खुला रहता है. यहां आप स्कीइंग या ट्रेकिंग में अपना हाथ आजमा सकते हैं.