18.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Brahmastra BO collection day 4: रणबीर कपूर की फिल्म ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, फर्स्ट मंडे हुई ताबड़तोड़ कमाई

अयान मुखर्जी की ओर से निर्देशित रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म को ऑडियंस का ढेर सारा प्यार मिल रहा है. फिल्म ने अपने पहले मंडे 12 करोड़ से अधिक का बिजनेस किया है.

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की हाल ही में रिलीज हुई ‘ब्रह्मास्त्र’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म अपने पहले वीकेंड में ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हुआ और अब पहले सोमवार को 12 करोड़ से अधिक का बिजनेस किया है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, अयान मुखर्जी निर्देशित फिल्म ने हिंदी में 14 करोड़ रुपये की बिक्री की है. महज चार दिनों में ब्रह्मास्त्र का कलेक्शन करीब 137-139 हो गया है.

मेट्रो शहर में ब्रह्मास्त्र कर रही है ताबड़तोड़ कमाई

मुंबई शहर में, फिल्म का 3 डी वर्जन अच्छा काम कर रहा है, लेकिन कोलकाता जैसे अन्य मेट्रो शहर में सीन कुछ अलग है. मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में भी फिल्म बेहतर काम करती दिख रही है. बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अभिनीत ब्रह्मास्त्र ने अब तक भारत में 143 करोड़ रुपये और विदेशी बाजारों से 65 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो चार दिनों में वैश्विक स्तर पर लगभग 209 करोड़ रुपये है.

Also Read: Brahmastra BO collection day 3: 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई ब्रह्मास्त्र, भूल-भुलैया 2 का पछाड़ा
अब तक की सबसे महंगी फिल्म है ब्रह्मास्त्र

हिंदी सिनेमा की अब तक की सबसे महंगी फिल्म करार दी जा चुकी ब्रह्मास्त्र की कहानी को अपनी सोच से निकालकर परदे तक लाने में 11 सालों का लंबा समय लगा है. फंतासी और एडवेंचर जॉनर वाली कहानियां बॉलीवुड फिल्मकारों को बहुत कम ही अपील कर पायी हैं, हालांकि हॉलीवुड के इस जॉनर पर बनी फिल्मों का भारत कितना बड़ा बाजार है. यह बात किसी से छिपी नहीं है. ऐसे में अयान मुखर्जी निश्चित तौर पर सबसे पहले बधाई के पात्र हैं कि उन्होंने हिंदी सिनेमा के लिए कुछ अलहदा और खास करने की कोशिश की है. अयान की यह फिल्म कहानी के लिहाज से थोड़ी कमजोर रह गयी है, लेकिन यह दर्शकों को एक कमाल का सिनेमैटिक अनुभव देती है. इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें