15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Weather Update News: मौसम खराब होने के कारण दिल्ली-रांची विस्तारा फ्लाइट कोलकाता डाइवर्ट

रांची में लगातार बारिश का असर विमानों पर भी पड़ रहा है. लो विजिबिलिटी के कारण दिल्ली-रांची विस्तार का विमान को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उतरने नहीं दिया गया. कुछ देर बाद इस विमान को कोलकाता डायवर्ट कर दिया गया.

Jharkhand Weather Update News: झारखंड की राजधानी रांची में लगातार हो रही बारिश से लो विजिबिलिटी (Low Visibility) के कारण दिल्ली-रांची विस्तारा का विमान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट (Birsa Munda Airport) के ऊपर आने के बाद एटीसी (ATC) की ओर से उसे उतरने की अनुमति नहीं मिली. इसके कारण इस विमान को कोलकाता डायवर्ट कर दिया गया.

लो विजिबिलिटी के कारण नहीं उतरा विमान

जानकारी के अनुसार, लो विजिबिलिटी होने की वजह से विमान को उतारा नहीं जा सका, जिसकी वजह से विमान कई चक्कर लगाने के बाद कोलकाता के लिए परिवर्तित हो गया. अभिमान कोलकाता से कब तक रांची पहुंचेगा इसके बारे में कोई सूचना नहीं थी. उधर, इस विमान के लेट होने की वजह से रांची से दिल्ली के लिए उड़ने वाला विस्तारा का अभिमान भी काफी विलंब से उड़ेगा. मालूम हो कि जो विमान आता है वही विमान यहां से यात्रियों को लेकर अपने गंतव्य की ओर जाता है दिल्ली से रांची आने का समय शाम 7:50 बजे है वह रांची से उड़ने का समय रात 8:30 बजे है.

राजधानी में 35 मिमी बारिश, गली-मोहल्ले में भरा पानी

राजधानी में सोमवार को दिन भर में 35 मिलीमीटर बारिश हुई. सुबह से ही हो रही बारिश से शहर अस्त-व्यस्त दिखा. कई इलाके में नाली का गंदा पानी सड़कों पर बहने लगा. इससे लोगों को पैदल चलने में भी परेशानी परेशानी का सामना करना पड़ा. बारिश के कारण कूड़ा उठाव का काम भी प्रभावित रहा. निगम के कूड़ा वाहन सुबह में निकले, लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण सही से गली-मोहल्ले से कूड़े का उठाव नहीं कर सके.

Also Read: झारखंड के हर गांव में पांच नई योजनाएं होंगी शुरू, एक लाख कुआं और तालाब बनाने का CM हेमंत ने दिया निर्देश

कांटाटोली में सर्विस लेन का हाल बेहाल

कांटाटोली में फ्लाइओवर का निर्माण कार्य चल रहा है. दिनभर हो रही बारिश के कारण बहू बाजार से कांटाटोली और कांटाटोली से कोकर आनेवाले सर्विस लेन के दोनों ओर पानी जमा हो गया. इससे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. स्थानीय लोगों ने बताया कि फ्लाइओवर निर्माण के नाम पर मनमानी की जा रही है. सर्विस लेन में बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं. इन गड्ढों में बारिश का पानी जमा होने के कारण वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें