भागलपुर: बिहार के उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने मिशन साठ दिन शुरू किया है. मिशन के तहत जिला अस्पताल की कमी को दूर करना है. इसी कड़ी में सोमवार को पटना की टीम सदर अस्पताल पहुंची. टीम में राज्य स्वास्थ्य समिति के डॉ. शालिनी सिन्हा व केयर इंडिया के डॉ. पंकज मिश्रा भागलपुर पहुंचे. टीम के सदस्यों ने सदर अस्पताल का निरीक्षण कर कमी को जाना. इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. उमेश शर्मा, डीपीएम फैजान असरफी, आरपीएम रूप नारायण शर्मा, जिला गुणवत्ता पदाधिकारी डॉ. प्रशांत कुमार, अस्पताल प्रभारी डाॅ राजू व हेल्थ मैनेजर जावेद मंजूर, लेखापाल आदित्य कुमार दास साथ थे.
बारिश की वजह से टीम का निरीक्षण प्रभावित रहा. टीम तीन दिन के अंदर अस्पताल में उपलब्ध एचआर, डॉक्टर, नर्स व लैब टेक्नीशियन की कमी की जानकारी लेगी. इसके अलावा आइसीयू, अस्पताल का भवन, शौचालय व साफ-सफाई के बारे जानकारी लेगी.
सदर अस्पताल के इमरजेंसी में अगर रात को डॉक्टर रहते हैं, तो उन्हे काम करना होगा. डॉक्टर व नर्स को मरीजों को सुविधा देनी होगी.
टीम में शामिल सदस्य इसकी भी जानकारी लेगी कि डॉक्टर चेंबर के आगे सूचना बोर्ड लगा है नहीं. वहीं अस्पताल में किस रोग का इलाज की जाती है, इसकी भी जानकारी बोर्ड को दे.
टीम के सदस्यों को अस्पताल प्रशासन की ओर से कमी की सूची दी जायेगी. इस कमी का स्थल निरीक्षण टीम के सदस्य खुद से करेंगे. इसके बाद टीम इस रिपोर्ट को राज्य स्वास्थ्य समिति को सौंप देगी. इसके बाद प्राथमिकता के आधार पर काम शुरू होगा. जो काम साठ दिन के अंदर पूरा किया जा सकता है, उसे करा दिया जायेगा.