Bihar Municipal Election के तहत रामनगर नगरपालिका चुनाव के चल रहे नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन सोमवार को भी किसी अभ्यर्थी ने नामजदगी का पर्चा दाखिल नहीं किया. आरओ सह डीसीएलआर नीरज कुमार दास ने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करने का 19 सितंबर तक का समय आयोग ने निर्धारित किया है. लेकिन दूसरे दिन पर्चा दाखिल नहीं हुआ. नामांकन पत्र दाखिल करने को लेकर प्रखंड कार्यालय में दो टेबल निर्धारित किए गए हैं. जिसमें एआरओ चंद्रगुप्त कुमार बैठा के नेतृत्व में सांख्यिकी पर्यवेक्षक व बीडब्ल्यूओ रवि कुमार समेत अन्य कर्मी उपस्थित रहे. वही सभापति व उपसभापति के लिए आरओ टेबल निर्धारित किया गया है.
नगर निकाय चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता कोषांग के प्रभारी एआरओ सह सीओ विनोद कुमार मिश्र ने सोमवार को नगर क्षेत्र का भ्रमण कर आम नागरिकों से कहा कि शहर के पूरे वार्ड में अनुमंडल द्वारा धारा 144 लगाई गई है. ऐसे में उसका पालन करना आवश्यक है. वही एसडीपीओ सत्यनारायण राम, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अनंत राम समेत अन्य अधिकारी व सशस्त्र बल ने वार्डवार भ्रमण कर संभावित उम्मीदवारों के बैनर पोस्टर पर भी नजर बनाए रहे. कोषांग प्रभारी ने बताया कि नगर के मुड़िला, सबुनी, बैकुंठपुर, बिलासपुर, न्यू मार्केट, बेला गोला, बहुअरी आदि मुहल्लों का भ्रमण पुलिस पदाधिकारियों के साथ किया गया.
रामनगर नगरपालिका चुनाव को स्वच्छ व पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने को लेकर जानकारी आदान प्रदान को लेकर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. जारी पत्र के अनुसार नियंत्रण कक्ष का संपर्क संख्या 9431818149 जारी किया गया है. चुनाव आयोग के द्वारा पहले की प्रत्याशियों के खर्च से लेकर प्रचार तक के लिए गाइडलाइन जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही नामाकंन और मतदान पहचान लेने आने वाले प्रत्याशियों के लिए भी आयोग के द्वारा कोड ऑफ कंडक्ट जारी कर दिया गया है. प्रत्याशियों के खर्च पर आयोग की कड़ी नजर है.