21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘खाकी निकर में आग’ की तस्वीर पर RSS का कांग्रेस पर वार, उनकी पिछली पीढ़ियों में भी संघ के प्रति थी घृणा

Congress Tweet Controversy: खाकी निकर में आग लगे होने की तस्वीर को साझा करने के साथ ही कांग्रेस ने लिखा, नफरत की बेड़ियों से देश को मुक्त कराना है और बीजेपी-आरएसएस के किए गए नुकसान की भरपाई करना है.

Congress Tweet Controversy: कांग्रेस ने सोमवार को खाकी निक्कर में आग लगी होने की एक तस्वीर ट्वीट की, जिस पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने पलटवार किया है. आरएसएस के सह कार्यवाह मनमोहन वैद्य ने कहा कि कांग्रेस नफरत के जरिए लोगों को जोड़ना चाहती है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी की पिछली पीढ़ियों के मन में भी संघ के लिए प्रति घृणा थी.

आरएसएस का ड्रेसकोड हुआ करता था खाकी निक्कर

उल्लेखनीय है कि कुछ समय पहले तक खाकी निक्कर आरएसएस का ड्रेसकोड हुआ करता था. कांग्रेस ने खाकी निक्कर में आग लगी होने की तस्वीर साझा करने के साथ ही लिखा, नफरत की बेड़ियों से देश को मुक्त कराना है और बीजेपी-आरएसएस द्वारा किए गए नुकसान की भरपाई करना है. एक-एक कदम करके हम अपने लक्ष्य तक पहुंचेंगे.

संघ का दावा, समाज में हिंदुत्व के लिए बढ़ रहा समर्थन

रायपुर में आरएसएस की तीन दिवसीय समन्वय बैठक के समापन के बाद एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए संघ के सह कार्यवाह मनमोहन वैद्य ने दावा किया कि समाज में हिंदुत्व के लिए समर्थन बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नफरत के जरिए लोगों को जोड़ना चाहते हैं. क्या आप नफरत के जरिए भारत को एकजुट कर सकते हैं? लंबे समय से उनके मन में हमारे लिए नफरत है उनकी पिछली पीढ़ियों ने भी आरएसएस को रोकने की कोशिश की, लेकिन हम बढ़ते रहे क्योंकि हमें लोगों का समर्थन प्राप्त था.

कांग्रेस के ट्वीट पर बीजेपी भी हुई लाल

वहीं, कांग्रेस के इस ट्वीट को लेकर बीजेपी ने भी उस पर निशाना साधा है. पार्टी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस हिंसा के लिए उकसा रही है और उसकी यात्रा भारत तोड़ो यात्रा है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि विपक्षी दल ने केरल में आतंकवादियों को इशारा किया कि आरएसएस के पदाधिकारियों को निशाना बनाया जाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को यह ट्वीट तत्काल हटाना चाहिए और भारत की संवैधानिक व्यवस्था में हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं है. पात्रा ने दावा किया कि कांग्रेस का आग से बहुत पुराना नाता है तथा उसके सत्ता में रहने के दौरान पंजाब को आग में झोंक दिया गया और 1984 में सिखों को जिंदा जला दिया गया था.

Also Read: राहुल गांधी की तस्वीर के साथ माकपा का ट्वीट, भारत जोड़ो या सीट जोड़ो, केरल में 18 दिन…यूपी में 2 दिन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें