30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद के भौंरा ओपी प्रभारी हिमांशु कुमार की स्थिति नाजुक, एयरलिफ्ट कर भेजा गया दिल्ली AIIMS

धनबाद के भौंरा ओपी प्रभारी हिमांशु कुमार को सोमवार को एयरलिफ्ट कर दिल्ली एम्स भेजा गया है. पिछले 17 दिन से दुर्गापुर के मिशन अस्पताल में इलाजरत थे. लेकिन, रिकवरी रेट बेहतर नहीं होने के कारण राज्य सरकार ने दिल्ली एम्स भेजने का निर्णय लिया.

Jharkhand News: 25 अगस्त को धनबाद के सिंदरी में हुई हिंसक झड़प में गंभीर रूप से घायल भौंरा ओपी प्रभारी हिमांशु कुमार को साेमवार को एयर एम्बुलेंस से दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) भेज दिया गया. पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर स्थित मिशन अस्पताल में पिछले 17 दिन से वे इलाजरत थे. दुर्गापुर मिशन हॉस्पिटल में उन्हें वेंटिलेटर स्पोर्ट पर रखा गया था. आठ सितंबर को हिमांशु कुमार को होश आया. हालांकि, रिकवरी रेट बेहतर नहीं होने के कारण झारखंड सरकार और धनबाद पुलिस की पहल पर भौंरा ओपी प्रभारी हिमांशु कुमार को बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली एम्स भेज दिया गया.

होश आया पर ब्रेन नहीं कर रहा रिस्पांड

सिंदरी में हुई हिंसक झड़प में गंभीर रूप से घायल भौंरा ओपी प्रभारी हिमांशु कुमार को 25 अगस्त की शाम पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर मिशन हॉस्पिटल भेज दिया गया था. 25 अगस्त की रात ही मिशन हॉस्पिटल के न्यूरो सर्जन डॉ गोपी किशन और डॉ सत्याजीत दास की देखरेख में उनका ऑपरेशन किया गया था. उनके सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट आने के बाद बाद से ही वे बेहोश थे. ऑपरेशन के बाद उन्हें वेंटिलेटर स्पोर्ट पर रखा गया था. मिशन हॉस्पिटल के न्यूरो सर्जन डॉ गोपी किशन के अनुसार दो दिन पहले हिमांशु कुमार को होश आया. बॉडी में मूवमेंट भी देखी गई. हालांकि, उनका ब्रेन सही तरीके से रिस्पांड नहीं कर रहा है.

Also Read: Jharkhand Crime News: गढ़वा के अन्नराज घाटी के पास लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार

विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने जल्द स्वस्थ होने की कामना की

इधर, विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने हिमांशु के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. ट्वीट कर उन्होंने कहा कि सोमवार को बेहतर इलाज के लिए भौंरा ओपी प्रभारी हिमांशु कुमार को एअरलिफ्ट कर दिल्ली के एम्स भेज दिया गया है. कहा कि लगातार परिवार के संपर्क में हूं और ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि हिमांशु जल्दी स्वस्थ होकर हम सबके बीच वापस आ जाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें