Jharkhand Coronavirus News: झारखंड में कोराेना का संक्रमण अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. हालांकि, कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आयी है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ाें की मानें, तो राज्य में फिलहाल 125 संक्रमित हैं, जिसमें सबसे ज्यादा 47 रांची जिला के हैं. इसके बाद पूर्वी सिंहभूम में 12, बोकारो में 11 और धनबाद में 10 संक्रमित है.
1500-2000 सैंपल की ही हो रही है जांच
वहीं, राज्य में जांच भी सिमट कर रह गयी है. मुश्किल से 1,500 से 2,000 सैंपल की जांच की जा रही है. हालांकि, विशेषज्ञ डॉक्टरों ने संक्रमितों की संख्या कम होने के बावजूद सावधानी और सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है. इसके अलावा टीकाकरण में सहभागिता देने की सलाह दी गयी है.
Also Read: Jharkhand Covid Vaccine News : झारखंड को मिला कोरोना टीका के 6 लाख डोज, जानें किस जिले को कितना मिला
4.42 लाख लोग राज्य में हुए कोरोना संक्रमित
गौरतलब है कि तीन साल से ज्यादा का समय व्यतीत होने के बाद राज्य में 4,42,122 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, जिसमें से 4,36,667 लोग स्वस्थ हो गये हैं. हालांकि, दुख की बात यह है कि राज्य में 5,330 लोगों की मौत भी हो गयी है.
रांची में 1.16 लाख लोग संक्रमित, 1608 की मौत
राज्य में सबसे ज्यादा 1,15,915 लोग रांची में संक्रमित हुए हैं. वहीं 1,608 संक्रमितों की मौत हुई है. सबसे कम 3,039 लोग पाकुड़ में संक्रमित हुए हैं. इस जिले में कोरोना से कुल 12 लोगों की मौत हुई है.
राज्य में अभी भी 25 फीसदी को नहीं लगी वैक्सीन की दूसरी खुराक
राज्य में कोरोना से सुरक्षा कवच देने के लिए टीकाकरण अभियान को शुरू किया गया. अभियान में शत-प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है. दूसरी डोज सिर्फ 75 फीसदी लोगों ने ली है. 25 फीसदी लोगों ने अब तक वैक्सीन की दूसरी खुराक नहीं ली है.
40 फीसदी युवाओं को लगी दूसरी डोज
झारखंड में 15 से 17 वर्ष के 64 फीसदी लोगों को पहली और 40 फीसदी लोगों को दूसरी डोज लगी है. इसके अलावा 12 से 14 साल के 10,05,730 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 5,12,724 लोगों को दूसरी डाेज लग चुकी है.
रिपोर्ट- राजीव पांडेय