Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का केरल में आज यानी सोमवार को दूसरा दिन है. राहुल गांधी ने सुबह वेल्लायानी जंक्शन से पदयात्रा शुरू की, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. वहीं, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की आलोचना करते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा है.
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की आलोचना करते हुए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने सोमवार को कहा कि इस यात्रा के तहत उसके शासन वाले केरल में 18 दिन बिताना और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के शासन वाले उत्तर प्रदेश में दो दिन बिताना, बीजेपी एवं आरएसएस (RSS) से लड़ने का अजीबो-गरीब तरीका है. माकपा ने राहुल गांधी की एक तस्वीर के साथ ट्वीट किया, भारत जोड़ो या सीट जोड़ो. केरल में 18 दिन…उत्तर प्रदेश में दो दिन.
वहीं, इस पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए केरल में माकपा को बीजेपी की ‘ए टीम’ बताया. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने माकपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अपना होमवर्क बेहतर करिये और यह जानिए कि इस यात्रा की योजना इस तरह से क्यों बनी. एक पार्टी से तुच्छ आलोचना हो रही है, जो भारतीय जनता पार्टी की ए टीम है.
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का केरल में 19 दिन का सफर राजधानी तिरुवनंतपुरम के पारस्साला इलाके से रविवार को सुबह शुरू हुआ और इस दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मलप्पुरम के नीलांबर तक 450 किलोमीटर लंबी यात्रा करेंगे. कल भी और आज भी गांधी के साथ पदयात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और गांधी की अगुवाई में शुरू हुई इस यात्रा को देखने के लिए सड़क के दोनों ओर भीड़ नजर आई.
गौरतलब है कि राहुल गांधी वायनाड से सांसद हैं और इसके अलावा राज्य में पार्टी का आधार काफी मजबूत है. पार्टी की ओर से साझा किए गए यात्रा कार्यक्रम के अनुसार, सोमवार को यह यात्रा पूर्वाह्न करीब 11 बजे पट्टोम में रुकने के बाद शाम पांच बजे कझाकुट्टोम के लिए रवाना होगी और वहां पहुंच कर दूसरे दिन की यात्रा समाप्त हो जाएगी. भारत जोड़ो यात्रा 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों से गुजरेगी और 150 दिनों की अवधि में कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3,570 किमी की दूरी तय करेगी. देश के 22 शहरों में रैलियां होंगी.
Also Read: Bharat Jodo Yatra: क्या है भारत जोड़ो यात्रा का मकसद? कांग्रेस को भी जोड़ पाएंगे राहुल गांधी!