24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना एयरपोर्ट पर हथियार के साथ यात्री गिरफ्तार, खुद को बताया दिल्ली के AAP MLA का निजी सचिव

पटना एयरपोर्ट पर हथियार के साथ एक यात्री को गिरफ्तार किया गया है. इस सूचना के बाद एयरपोर्ट पर सनसनी फैल गयी. सुरक्षा एजेंसियां सकते में आ गयी. सीआईएसएफ के साथ साथ आईबी की टीम भी एयरपोर्ट पर सक्रिय हो गयी.

पटना. पटना एयरपोर्ट पर हथियार के साथ एक यात्री को गिरफ्तार किया गया है. इस सूचना के बाद एयरपोर्ट पर सनसनी फैल गयी. सुरक्षा एजेंसियां सकते में आ गयी. सीआईएसएफ के साथ साथ आईबी की टीम भी एयरपोर्ट पर सक्रिय हो गयी. गिरफ्तार यात्री से दोनों एजेंसियों के लोग पूछताछ करने लगे. पूछताछ के दौरान यात्री खुद को AAP MLA का निजी सचिव बताया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

आप के विधायक अमानुल्लाह के निजी सचिव

मामले के संबंध में बताया जाता है कि रविवार रात यानी 11 सितंबर को रात 9:00 बजे पटना एयरपोर्ट से एक यात्री के पास से हथियार बरामद किया गया था. यात्री की पहचान नोमान अहमद उम्र 32 साल के रूप में हुई है. सीआईएसएफ और आईबी द्वारा विस्तृत जांच की गयी तो पता चला कि नोमान अहमद दिल्ली के ओखला से आप के विधायक अमानुल्लाह के निजी सचिव हैं.

हथियार के साथ यात्री गिरफ्तार

एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार नई दिल्ली से आई स्पाइसजेट की फ्लाइट नंबर SG- 8390 में नोमान सफर कर रहे थे. उनके पास जो हथियार थे, उसका लाइसेंस भी था, लेकिन लाइसेंस सिर्फ दिल्ली तक ही मान्य था. पटना एयरपोर्ट पर जब उनके बैगेज की स्कीनिंग हुई, तो हथियार का पता चला. जिसके बाद सीआईएसएफ और आईबी ने मामले को लेकर पूछताछ शुरू की.

दो घंटे तक हुई पूछताछ

नोमान अहमद से पटना एयरपोर्ट पर लगभग दो घंटे तक पूछताछ की गई और लगभग रात को 11:00 बजे उन्हें एयरपोर्ट से बाहर लाया गया. उन्हें आगे की जांच और पुलिस की ओर से कानूनी कार्रवाई के लिए एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया है. नोमान अहमद दिल्ली के एफ-245 ब्लॉक-एफ, अबू फजल एन्क्लेव साउथ- पूर्वी जिला के रहने वाले बताए जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें