12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UPSDM News: प्रोजेक्ट प्रवीण से मिलेगी नौकरी, युवाओं को स्किल्ड बनाने की सरकार की कवायद

UPSDM और उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद के बीच 'प्रोजेक्ट प्रवीण'(Project Praveen) के तहत एक समझौता हुआ है. यह प्रोजेक्ट इस वर्ष से शुरू किया जा रहा है. इसमें माध्यमिक शिक्षा विभाग के 150 स्कूलों का चयन किया गया है. प्रदेश के हर जिले से एक बालिका और बालक का चयन किया गया है.

Lucknow: यूपी सरकार युवाओं को नये जमाने के हिसाब से नौकरी (Jobs) के लिये तैयार करेगी. इसके लिये वह प्रोजेक्ट प्रवीण (Project Praveen) लायी है. इसमें कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं को प्राशिक्षण दिया जाएगा. 21 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा. यह प्रशिक्षण दो साल का होगा. इससे भविष्य में बड़ी संख्या में प्रशिक्षित युवा तैयार हो सकेंगे.

कक्षा 9 से 12 के स्टूडेंट्स के स्किल डेवलपमेंट की योजना 

उत्तर प्रदेश स्किल डेवलेपमेंट मिशन (UPSDM) और उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद के बीच ‘प्रोजेक्ट प्रवीण’ के तहत एक समझौता हुआ है. यह प्रोजेक्ट इस वर्ष से शुरू किया जा रहा है. इसमें माध्यमिक शिक्षा विभाग के 150 स्कूलों का चयन किया गया है. प्रदेश के हर जिले से दो-दो स्कूलों का चयन किया गया है. इसमें एक बालिका और बालक का स्कूल होगा.

स्कूलों में ही होगी प्रशिक्षण की सुविधा

इस प्रोजेक्ट में ट्रेनिंग करने वाले स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा. ट्रेनिंग स्कूल में ही होगी और प्राइवेट ट्रेनिंग सेंटर प्रशिक्षण देंगे. प्रशिक्षण स्किल डेवलपमेंट मिशन से प्रशिक्षित प्रशिक्षक देंगे. क्लासरू, फर्नीचर और लैब की व्यवस्था माध्यमिक शिक्षा विभाग करेगा. प्रोजेक्ट प्रवीण से छात्र-छात्राओं का पढ़ाई के साथ ही स्किल डेवलपमेंट को सकेगा.

आठ तरह के व्यवसायों का होगा प्रशिक्षण

प्रोजेक्ट प्रवीण में 08 तरह के व्यवसायों का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसमें आईटी, अपैरल, पॉवर, एग्रीकल्चर, ऑटोमोटिव, रिटेल, ब्यूटी एंड वेलनेस, फिजिकल एजूकेशन में प्रशिक्षण दिया जाएगा. अधिक जानकारी के लिये टोल फ्री नंबर 18001028056 पर संपर्क किया जा सकता है. या फिर www.upsdm.gov.in वेबसाइट पर संपर्क किया जा सकता है.

यूपी स्किल डेवलपमेंट मिशन में चल रही कई योजनाएं

यूपी कौशल विकास योजना में युवाओं को दक्ष (Skilled) बनाने के लिये कई योजनाएं चल रही हैं. इसमें जो इच्छुक लाभार्थी www.upsdm.gov.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस वेबसाइट पर सभी तरह के प्रशिक्षण की योजनाएं की जानकारी उपलब्ध है. राज्य सरकार ने इस 50 करोड़ युवक और युवतियों को प्रशिक्षण देकर स्किल्ड बनाने का लक्ष्य रखा है. जिससे हर क्षेत्र में प्रशिक्षित युवा विभिन्न योजनाओं के उपलब्ध हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें