18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Road Safety World Series: श्रीलंका लीजेंड्स ने ऑस्ट्रेलिया को 38 रन से हराया, दिलशान ने जड़ा शतक

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान तिलकरत्ने दिलशान ने मुनावीरा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 208 रनों की धामकेदार साझेदारी की.

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series 2022) के तीसरे मुकाबले में श्रीलंका लीजेंड्स ने ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स को 38 रन से हराया. श्रीलंकाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में एक विकेट खोकर 218 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम महज 180 रन पर सिमट गयी. श्रीलंका के जीत के हीरो कप्तान तिलकरत्ने दिलशान रहे. उन्होंने महज 56 गेंद पर 107 रनों की शानदार पारी खेली.

200+ रनों की शानदार साझेदारी

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान तिलकरत्ने दिलशान ने मुनावीरा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 208 रनों की धामकेदार साझेदारी की. तिलकरत्ने दिलशान (107) को ब्रेट ली बोल्ड किया. वहीं, मुनावीरा 63 गेंद पर 95 रन बनाकर नाबाद रहे. श्रीलंका ने महज एक विकेट खोकर 218 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. इस मैच में ब्रेट ली जैसे गेंदबाज तक की जमकर धुनाई हुई. ब्रेट ली ने चार ओवर में 45 रन लुटाये.

Also Read: Road Safety World Series: यहां जानें रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का पूरा शेड्यूल, वेन्यू और सबकुछ
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज हुए फेल

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत अच्छी रही. टीम के कप्तान शेन वॉटसन (39) और कैमरून व्हाइट (30) ने पहले विकेट के लिए 75 रन जुटाये. लेकिन वॉटसन के आउट होते ही ऑस्ट्रेलिया लिजेंड्स ने एक के बाद एक विकेट खोए और पूरी टीम 18 ओवर में 180 रन बनाकर सिमट गयी. ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन रियरडॉन ने 19 गेंद पर 46 रन की धमाकेदार पारी खेली. वहीं श्रीलंका की ओर से नुवान कुलसेकरा ने 4 विकेट झटके.

वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश लीजेंड्स को 6 विकेट से हराया

इससे पहले इसी स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से वेस्टइंडीज और बांग्लादेश लीजेंड्स के बीच मैच खेला गया था. इसमें वेस्टइंडीज लीजेंड्स ने बांग्लादेश लीजेंड्स को 6 विकट से हराया. बता दें कि बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. लेकिन, बांग्लादेश की पूरी टीम सिर्फ 98 रन पर ही ढेर हो गयी. जवाब में वेस्टइंडीज की शानदार शुरुआत की और लक्ष्य को 15.2 ओवर में ही हासिल कर जीत दर्ज की. स्मिथ ने 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर शानदार चौका जड़ कर अर्धशतक पूरा किया. स्मिथ ने 42 गेंदों पर 51 रन बनाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें